जब कांपते हुए हाथ में फोन लेकर रणबीर कपूर ने बहन को दी थी पापा की मौत की खबर, बोलते ही रो पड़े थे

Published : May 02, 2020, 12:43 PM ISTUpdated : May 03, 2020, 10:01 AM IST

मुंबई. वेटरन एक्टर ऋषि कपूर का गुरुवार को कैंसर की वजह से निधन हो गया। वे पिछले 2 साल से ल्यूकेमिया से पीड़ित थे। हालांकि, वे विदेश में इस बीमारी का इलाज कराकर आए थे लेकिन बावजूद इसके उनकी तबीयत समय-समय पर बिगड़ती रही थी। बता दें कि आखिरी सांस लेने से पहले ऋषि ने आधी रात को बेटे रणबीर को आईसीयू में बुलाया था। अपने पास बैठाकर बेटे से बातें की। इस दौरान पत्नी नीतू कपूर भी वहीं मौजूद थी। बता दें कि बेटी रिद्धिमा पापा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई।

PREV
19
जब कांपते हुए हाथ में फोन लेकर रणबीर कपूर ने बहन को दी थी पापा की मौत की खबर, बोलते ही रो पड़े थे

पापा के निधन की जानकारी खुद रणबीर ने कांपते हाथों से फोन उठाकर अपनी बड़ी बहन रिद्धिमा कपूर सहानी की दी थी। 

29

दीदी को पापा की मौत खबर देते वक्त रणबीर फूट-फूटकर रोने लगे थे। आईसीयू में मौजूद मम्मी नीतू ने बेटे को बमुश्किल संभाला था। 

39

अंतिम संस्कार से पहले रणबीर ने अस्पताल में ही सारी अंतिम क्रियाएं पूरी कीं। इस दौरान की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें मंत्रोच्चारण के बीच रणबीर, पापा ऋषि के पार्थिव शरीर पर गंगाजल छिड़कते नजर आ रहे हैं।

49

ऋषि कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा के बेहद करीब थे। रिद्धिमा भी समय-समय पर पापा से मिलने मुंबई आती रहती थी।

59

पति ऋषि कपूर की बॉडी पर फूलों की माला चढ़ाती पत्नी नीतू कपूर।

69

पापा ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार की रस्में पूरी करते रणबीर कपूर।

79

ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार की सारी रस्मों के दौरान अभिषेक बच्चन विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने दोस्त रणबीर का इस दुख की घड़ी में एक पल के लिए भी साथ नहीं छोड़ा।

89

पति सैफ अली खान और पापा रणधीर कपूर के साथ करीना कपूर।

99

नीतू कपूर और रणबीर के अलावा करीना कपूर, अनिल अंबानी, रणधीर कपूर, सैफ अली खान, आलिया भट्ट, रीमा जैन, मनोज जैन, आदर जैन, अनीशा जैन, विमल पारीख, अयान मुखर्जी और राहुल रवैल श्मशान घाट पर ऋषि कपूर को आखिरी विदाई देने के लिए मौजूद थे।

Recommended Stories