ससुराल की चौखट पर खड़ी थी नई नवेली दुल्हन रेखा और सास स्वागत करने के बजाए दे रही थी गालियां

Published : Apr 18, 2020, 05:54 PM ISTUpdated : Apr 23, 2020, 11:25 AM IST

मुंबई.  रेखा को लेकर बॉलीवुड में न जाने कितनी कहानियां घूमती रहती हैं। कभी अमिताभ बच्चन के साथ रिश्ता तो कभी आधे उम्र के अक्षय कुमार से अफेयर की बातें। इसी बीच में विनोद मेहरा भी आते हैं। एक ऐसी ऐक्ट्रेस जिसे दिल देने वाले आशिकों की कमी नहीं थी लेकिन यह दुखद ही है कि कभी उसे अपना मुकम्मल प्यार न मिल सका। लॉकडाउन के दौरान रेखा से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा आज आपको बताने जा रहे हैं। बता दें कि लंबे समय से रेखा किसी फिल्म में नजर नहीं आई है। हालांकि, वे फिल्मी पार्टीज में दिखती रहती है।  

PREV
18
ससुराल की चौखट पर खड़ी थी नई नवेली दुल्हन रेखा और सास स्वागत करने के बजाए दे रही थी गालियां

वैसे, रेखा ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे। उनकी लाइफ पर राइटर यासीर उस्मान ने किताब लिखी है, जिसका नाम 'रेखा : एन अनटोल्ड स्टोरी'। इस किताब में रेखा की लाइफ से जुड़े कई किस्से पढ़ने को मिलते हैं।

28

रेखा के हवाले से किताब में लिखा है कि जब विनोद मेहरा से शादी करके वे उनके घर गई थीं तो सास ने उन्हें घर के अंदर तक नहीं आने दिया था। सास ने उनका स्वागत चप्पल और गालियों से किया था। ये सब देखकर रेखा बेहद दुखी हो गई थीं और विनोद ने उन्हें अपने घर से जाने को कह दिया था।

38

किताब में विस्तार से लिखा है कि जब कोलकाता में शादी करने के बाद रेखा, विनोद मेहरा के घर आईं तो विनोद की मां कमला मेहरा ने गुस्से में आकर रेखा को मारने के लिए अपनी चप्पल निकाल ली थी। जैसे ही रेखा अपनी सास के पैर छूने झुकी थी तो सास ने उन्हें धक्का मारकर दूर हटा दिया था।

48

किताब में ये भी जिक्र है कि रेखा घर के दरवाजे पर खड़ी थीं और उनकी सास उन्हें गालियां दे रही हैं। ये सारा तमाशा देख रहे विनोद मेहरा बीच-बचाव करने आए थे और मां को समझाया था।

58

अपनी बेइज्जती देख रेखा बेहद दुखी हो गई थीं। तब विनोद ने रेखा को समझाया था कि वे अपने घर लौट जाएं और वहीं रहें।

68

प्यार में फिर नाकाम हुईं रेखा ने कहा जाता है जान देने की कोशिश की। उन्होंने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की। हालांकि बाद में उन्हें पछतावा हुआ और खुद उन्होंने मीडिया के सामने फूड प्यॉजनिंग की बात की।
 

78

रेखा ने एक इंटरव्यू में यह भी स्वीकार किया था कि इस रिश्ते के टूटने के बाद उन्होंने जान देने की कोशिश की थी। वह पूरी तरह टूट गई थीं। हालांकि बाद में उन्होंने खुद को संभाला और फिर विनोद के साथ दोस्ती भी निभाई।

88

वैसे, मांग में सिंदूर लगाना उनकी आदत थी। एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया था कि हमेशा सिंदूर क्यों लगाए रहती हैं, तब रेखा ने हंसकर जवाब दिया था, 'मेरे शहर में सिंदूर लगाना फैशन है'।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories