हुआ था कुछ ऐसा कि ऐश्वर्या राय की वजह से इनसे भिड़ गए थे सलमान खान, एक झटके में बदल गया था सबकुछ

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की वजह से अभी भी लोग दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। रोज कई लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए अहम कदम उठा रही है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। वहीं, सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सलमान खान (salman khan) और जिगरी दोस्त शाहरुख खान (shahrukh khan) को लेकर एक किस्सा सोशल मीडिया पर हो रहा है। ये किस्सा ऐश्वर्या राय (aishwarya rai) से भी जुड़ा है। और ऐश्वर्या की वजह से ही सलमान ने शाहरुख पर कीचड़ उछाला था। आइए, जानते है आखिर क्या हुआ था इन दिनों के बीच।  

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2020 5:35 PM / Updated: Jan 03 2021, 10:34 AM IST
18
हुआ था कुछ ऐसा कि ऐश्वर्या राय की वजह से इनसे भिड़ गए थे सलमान खान, एक झटके में बदल गया था सबकुछ

सलमान और शाहरुख की दोस्ती के रास्ते में बाधाएं तो बहुत आईं लेकिन पिछले कुछ सालों में इन्होंने अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए बहुत काम किया। फिर लोग दोनों की दोस्ती की मिसाल देने लगे हैं। पर एक समय ऐसा भी था जब दोनों के बीच जबरदस्त दुश्मनी हो गई थी। दोनों के बीच दुश्मनी इस कदर बढ़ गई थी, जिसे देखकर ऐसा लगता था कि इनकी सुलह कभी नहीं हो पाएगी। हालांकि, बाद में दोनों के बीच की दूरियां खत्म हो गई।

28

फिल्म हम दिल दे चुके सनम की सफलता के बाद ऐश्वर्या राय की फिल्में लगातार सुपरहिट हो रही थी तो कुछ फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। देवदास में ऐश्वर्या को लगने लगा था कि शाहरुख के साथ उनकी जोड़ी लोगों द्वारा पसंद की जा रही है। इसी दौरान शाहरुख ने जूही के साथ मिलकर अपनी कंपनी बना ली और फिल्म चलते-चलते बनाने का फैसला किया।

38

यहीं वो वक्त भी था जब सलमान, ऐश्वर्या राय को डेट कर रहे थे। फिल्म चलते-चलते में शाहरुख के साथ ऐश्वर्या राय को बतौर लीड एक्ट्रेस साइन किया गया। फिल्म चलते चलते की शूटिंग शुरू हो गई। काफी कुछ फिल्म का हिस्सा शूट भी हो चुका था।

48

एक दिन शूटिंग के बीच सलमान खान अपनी गाड़ी लेकर सेट पर घुस गए। शाहरुख और सलमान के बीच कहासुनी हुई। सलमान ने शाहरुख पर यह आरोप लगाया कि वे उनकी गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय के साथ कुछ ज्यादा ही फ्रेंडली हो रहे थे।

58

दोनों में झगड़ा होता देख ऐश्वर्या सेट से निकलकर सलमान के साथ चली गईं। शाहरुख चिल्लाते रहे पर ऐश्वर्या ने किसी की नहीं सुनी। शाहरुख ने गुस्से में एक फैसला लिया, जिस पर वो आज भी पछताते हैं। उस वक्त वो इतने गुस्से में थे कि उन्होंने काजोल को फोन कर फिल्म में काम करने के लिए कहा। हालांकि, काजोल ने मना कर दिया।

68

इसके बाद शाहरुख खुद रानी मुखर्जी के पास गए। फिल्म से जुड़े लोग बताते हैं कि रानी भी ये फिल्म करना नहीं चाहती थीं, लेकिन शाहरुख के लिए ये फिल्म उन्होंने की।

78

बाद में शाहरुख ने इस पूरे वाकये पर सफाई भी दी थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने मजाक में हा था- अंतर बस यह था कि जब रानी आई, तो ऊंची हील वाले जूते पहनने की मुझे जरूरत नहीं रह गई थी। उन्होंने यह भी कहा था कि फिल्म के लिए वास्तव में रानी मुखर्जी ही पहली पसंद थीं। शाहरुख के मुताबिक फिल्म में देरी इसलिए हुई थी, क्योंकि उस समय रानी कुछ और भी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त चल रही थीं। 

88

बात वर्कफ्रंट की करें तो ऐश्वर्या राय के पास फिलहाल किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है, वहीं सलमान कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। शाहरुख खान भी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos