मुंबई. देश इस वक्त सबसे ज्यादा नाजुक स्थिति में है। कोरोना की वजह से पूरे देश में दहशत का माहौल है। पीएम मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान सभी लोग अपने घरों में रहकर कोरोना को हराने की कोशिश में जुटे है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी घर में रहकर टाइम स्पेंट कर रहे हैं। इसी बीच सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से भी सुनने को मिल रहे हैं। आज आपको सलमान खान से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाने जा रहे हैं। इस हादसे के बाद सलमान ने जिंदगी से जुड़ा बहुत बड़ा सबक सीखा था। बता दें कि लॉकडाउन की वजह से सलमान अपनी फैमिली से दूर फॉर्महाउस में रह रहे हैं।