इतना ही नहीं सलमान की एक्टिंग स्टाइल भी इंदौर के दिनों में ही दिखने लगी थी। सलमान के कजिन मतीन खान के मुताबिक, उन्होंने एक बार सलमान से पूछा कि वो एक्टिंग कैसे कर लेते हैं तो इस पर सलमान ने कहा- हम जिंदगी में जो कुछ भी महसूस और एन्जॉय करते हैं, बस उसे ही ऑनस्क्रीन उतारना होता है।