मुंबई. कोरोना काल में आमजनों की तरह बॉलीवुड सेलेब्स भी दहशत में है। वायरस के डर से आमजन ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सलमान खान से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है। बता दें कि जब वे दबंग 3 का प्रमोशन करने द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे तो उन्होंने यहां अपने बेडरूम सीक्रेट का खुलासा किया था। बता दें कि जल्दी ही सलमान टीवी शो बिग बॉस के नए सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे।