35 साल बड़े इस सुपरस्टार की एक हरकत पर आगबबूला हो गए थे Sanjay Dutt, फिर खाई थी मारने की कसम

Published : Apr 04, 2021, 01:23 PM IST

मुंबई. कोरोना की वजह से अभी भी लोग दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। अभी भी हर दिन कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, सरकार ने इस संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। वहीं, सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोयोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच संजय दत्त (Sanjay Dutt) से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये किस्सा गुजरे जमाने के एक्टर राज कुमार (Raaj Kumar) से जुड़ा है। आपको बता दें कि संजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ 2 इसी साल जुलाई में रिलीज होगी। इस फिल्म में संजय विलेन के रोल में नजर आएंगे वहीं फिल्म में लीड रोल साउथ के सुपरस्टार यश निभा रहे हैं। 

PREV
18
35 साल बड़े इस सुपरस्टार की एक हरकत पर आगबबूला हो गए थे Sanjay Dutt, फिर खाई थी मारने की कसम

संजय दत्त और राज कुमार दोनों ही बॉलीवुड के बड़े नाम हैं। दोनों अपनी अदाकारी के साथ ही अपने व्यवहार और गुस्से के लिए फेमस हैं। एक बार तो दोनों आपस में ही भिड़ गए थे। तब संजय ने राज कुमार को पीटने की कसम तक खा ली थी।

28

पूरा मामला 1988 का है। तब प्रकाश मेहरा एक फिल्म बना रहे थे जिसका नाम था मोहब्बत के दुश्मन। फिल्म में संजय दत्त और राज कुमार दोनों लीड रोल में थे।

38

फिल्म के स्क्रिप्ट में संजय दत्त को काफी अच्छे और दमदार डायलॉग्स दिए गए थे। जब राज कुमार ने संजय दत्त के डायलॉग्स देखे तो डायरेक्टर से कह दिया कि इसे वहां से हटाकर मेरे हिस्से में जोड़ दिया जाए।

48

राज कुमार बड़े एक्टर थे तो डायरेक्टर उनकी बात टाल नहीं पाए और संजय दत्त के डायलॉग्स उन्हें दे दिए।

58

संजय दत्त को जब ये बात पता चला तो वे आगबबूला हो गए। फिर उन्होंने कसम खाई कि अगले दिन अगर सेट पर राज कुमार दिखे तो वह उनकी पिटाई कर देंगे।

68

डायरेक्टर प्रकाश मेहरा को संजय दत्त के गुस्से के बारे में पता था। उन्होंने सुनील दत्त को फोन किया और उन्हें अगले दिन सेट पर आने को कहा।

78

संजय दत्त अगले दिन राजकुमार को मारने का मन बना कर जब सेट पर पहुंचे थे तो उन्होंने देखा कि वहां उनके पिता सुनील दत्त मौजूद हैं। पिता को देखते ही उनका गुस्सा गायब हो गया।

88

फिर जब सुनील दत्त को पूरे मामले का पता चला तो उन्होंने दोनों को साथ में बिठाकर सुलह करवाई। इस तरह से संजय और राज कुमार के बीच हाथापाई नहीं हो पाई।
 

Recommended Stories