Published : Feb 08, 2020, 09:09 PM ISTUpdated : Feb 13, 2020, 01:18 PM IST
मुंबई। सारा अली खान की मां अमृता सिंह 62 साल की हो चुकी हैं। 9 फरवरी, 1958 को दिल्ली में जन्मीं अमृता सिंह ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘बेताब’ (1983) से की थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका अफेयर अपने को-स्टार सनी देओल से हुआ। अमृता सनी देओल के प्यार में इस कदर इनवॉल्व थीं कि उन्होंने सैफ अली खान को भी इग्नोर कर दिया था। हालांकि, उस वक्त सनी देओल शादीशुदा थे, लेकिन उन्होंने ये बात अमृता सिंह से छुपाकर रखी थी।
सनी की पहली शादी बिजनेस एग्रीमेंट के तहत हुई थी। दरअसल, धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि 'बेताब' की रिलीज से पहले सनी देओल की शादी की बात सामने आए। क्योंकि इससे सनी की रोमांटिक इमेज पर निगेटिव असर पड़ सकता था। फिल्म की रिलीज तक सनी देओल की पत्नी पूजा लंदन में ही थीं। उस वक्त सनी अक्सर पूजा से मिलने चोरी-छुपे लंदन जाया करते थे।
25
सनी की पहली शादी बिजनेस एग्रीमेंट के तहत हुई थी। दरअसल, धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि 'बेताब' की रिलीज से पहले सनी देओल की शादी की बात सामने आए। क्योंकि इससे सनी की रोमांटिक इमेज पर निगेटिव असर पड़ सकता था। फिल्म की रिलीज तक सनी देओल की पत्नी पूजा लंदन में ही थीं। उस वक्त सनी अक्सर पूजा से मिलने चोरी-छुपे लंदन जाया करते थे।
35
सच्चाई पता चलते ही अमृता ने तोड़ा था रिश्ता : सनी देओल की सच्चाई पता चलने के बाद अमृता सिंह ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया था। हालांकि इसके बाद उनका नाम क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ भी जुड़ा, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाया था और दोनों जल्द ही अलग हो गए। इसके बाद अमृता की लाइफ में सैफ अली खान की एंट्री हुई। सैफ और अमृता ने साल 1991 में शादी की थी।
45
सनी की वजह से सैफ को इग्नोर करती थीं अमृता : सिमी ग्रेवाल के चैट शो में सैफ और अमृता ने अपनी फर्स्ट डेट के बारे में कई बातें बताई थीं। सैफ के बारे में बात करते हुए अमृता ने कई खुलासे किए थे। उन्होंने ये भी बताया था कि सनी देओल के कारण वे सैफ को इग्नोर करती थीं।
55
पहली बार सैफ को सेट पर देखा था : अमृता के मुताबिक, सैफ से मेरी पहली मुलाकात 'ये दिल्लगी' के सेट पर हुई थी। उस वक्त सैफ के साथ काजोल और अन्य स्टार्स भी थे। यहीं मैंने सैफ को पहली बार देखा था। लेकिन उनके साथ एक्टर सनी देओल भी थे इसलिए उन्होंने सैफ को तवज्जो नहीं दी थी।