महज 9 साल की थी सैफ की बेटी तब ही अलग हो गए थे मम्मी-पापा, सारा ने मां अमृता के लिए कही ये बात

Published : Jul 23, 2020, 12:54 PM ISTUpdated : Jul 26, 2020, 10:18 AM IST

मुंबई. सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर कभी ग्लैमरस तो कभी बचपन की फोटोज शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी मां और भाई के साथ वाली एक बचपन की फोटो शेयर की है। इसमें अमृता सिंह काफी यंग लग रही है और उनके चेहरे पर गुलाल लगा हुआ है। सारा ने फोटो शेयर कर अपनी मां के लिए एक कविता भी लिखी है। उन्होंने लिखा- मां-बेटी और इग्गी पोटर, ढेर सारे रंगों के साथ पानी दंगा। मम्मी इतनी यंग थीं कि मैं लगभग उन्हें भूल गई। हमने गुलाल फेंका और अचानक उन्हें पकड़ लिया। लेकिन यह बिना किसी लड़खड़ाहट और परेशानी के बहुत मजेदार था। आखिरकार वह सबसे प्यारी मां हैं। बता दें कि सारा जल्दी ही फिल्म कुली नं. वन में नजर आएगी। इसके अलावा वे अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म अतरंगी रे में भी नजर आएंगी।

PREV
18
महज 9 साल की थी सैफ की बेटी तब ही अलग हो गए थे मम्मी-पापा, सारा ने मां अमृता के लिए कही ये बात

सारा की इस फोटो को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं, साथ ही इसे अब तक 17 लाख से भी ज्यादा बार लाइक भी किया जा चुका है।

28

पिछले दिनों अपने पापा सैफ अली खान के साथ सारा ने एक फोटो शेयर की थी, जिस पर लिखा था- आई लव यू अब्बा।

38

सारा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरी मां ने मुझे बचपन से पाला है। उन्होंने बताया था कि जब उनका भाई इब्राहिम हुआ तो मां ने करियर की तरफ नहीं देखा।

48

अमृता ने सारा समय बच्चों की परवरिश में लगाया और उनके लिए उन्होंने सब छोड़ दिया। अमृता ने अपना करियर तक दांव पर लगा दिया ताकि बच्चों की देखभाल सही हो सके।

58

बता दें कि सारा जब 9 साल की थी तब अमृता सिंह और सैफ अली खान एक-दूसरे से अलग हो गए।

68

सैफ अली खान ने खुद से 13 साल बड़ी अमृता सिंह से साल 1991 गुपचुप शादी रचाई थी, क्योंकि घर वाले इस शादी के खिलाफ थे।

78

उन्होंने कहा था- एक घर में जहां पेरेंट्स खुश नहीं रहते अच्छा है कि वे अलग घर में रहे और खुश रहें। मुझे किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है। जब पापा मिलते हैं तो हम उनके साथ भी बहुत खुश होते हैं।

88

बता दें कि न्यूयॉर्क की कोलम्बिया यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने अपना सारा ध्यान वजन कम करने में लगाया था। उन्होंने 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उनकी अपकमिंग फिल्म कुली नं. वन और अतरंगी रे है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories