इधर दर्द से तड़प रहे थे शशि कपूर उधर दवा की जगह आइना लेकर पहुंचे थे पिता पृथ्वीराज कपूर

मुंबई. बॉलीवुड में कपूर फैमिली से बड़ी कोई फैमिली नहीं है। सिनेमा और थिएटर से इनका नाता पुराना रहा है। मौजूदा समय में कपूर खानदान की चौथी पीढ़ी फिल्मीं दुनिया में कदम रख चुकी है। इस खानदान के सबसे शानदार एक्टर्स में से एक माने जाने वाले शशि कपूर ने कई सारी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 12, 2020 11:38 AM / Updated: May 12 2020, 11:57 AM IST
18
इधर दर्द से तड़प रहे थे शशि कपूर उधर दवा की जगह आइना लेकर पहुंचे थे पिता पृथ्वीराज कपूर

मूवीज के अलावा शशि कपूर का थिएटर में भी खासा योगदान रहा है। शशि को एक्टिंग के क्षेत्र में पिता पृथ्वीराज कपूर से भी कई सीख मिली। मगर, एक सीख बेहद रोचक है और जितनी रोचक है उतनी ही खूबसूरत भी।

28

शशि कपूर का ये किस्सा उस समय का है जब शशि कपूर इंडस्ट्री में नए-नए आए थे। उस समय उन्हें एक्टिंग के क्षेत्र में काफी कुछ सीखना था और उस समय सिखाने के लिए पृथ्वीराज कपूर थे। इसी बीच उनकी पीठ में एक फोड़ा हो गया था। ऐसा घाव कि दर्द की वजह से वो कराहने लगे थे। 

38

एक्टर की परेशानी इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया था। उनका घाव भर गया, लेकिन दर्द कम नहीं हुआ। एक रात जब वे दर्द से तड़प रहे थे, तो बगल वाले कमरे में उनके पिता पृथ्वीराज कपूर नींद से जागे और हड़बड़ाहट में शशि के कमरे में पहुंचे। मगर भागते हुए वापस भी चले गए।

48

अब आप सोच रहे होंगे कि वे वापस जब आए होंगे तो कोई दवाई या मरहम लेकर आए होंगे। मगर ऐसा नहीं था, पृथ्वीराज कपूर एक आईना लेकर आ गए। शशि कपूर, दर्द से तड़प रहे थे। पिता के हाथ में शीशा देखकर शशि शॉक्ड रह गए थे। 

58

इसके बाद उनके पिताजी ने उन्हें बोला, 'दर्द तो आएगा और चला जाएगा. लेकिन अभी इस दर्द को एक अवसर की तरह लो। अपने चेहरे को देखो, तुम्हारे चेहरे पर इस दर्द के चलते क्या भाव आ रहे हैं। इन्हें अपने दिमाग में इस दर्द को बैठा लो। बाद में ये भाव ही होंगे जिनके चलते तुम अच्छे एक्टर से महान एक्टर बनने की ओर बढ़ोगे।' 
 

68

शशि कपूर ने उस भाव को अपने दिल में बसा लिया और उससे अभ्यस्त भी हो गए। कुछ फिल्मों में शशि कपूर ने पिता की इस सीख को अपनाया भी।

78

शशि कपूर ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन और उनकी जोड़ी को भी पर्दे पर काफी पंसद किया गया है। 

88

शशि कपूर ने कॉमर्शियल सिनेमा से लेकर समानांतर सिनेमा में तो सराहनीय काम किया ही इसी के साथ थियेटर कि दुनिया में भी खूब नाम कमाया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos