अपनी एक खूबसूरत परफॉर्मेंस के बाद सुशांत को उनकी मां की याद आ गई थी, जिसकी वजह से वो अपने आंसुओं को बहने से नहीं रोक पाए थे। ऐसे में शो की जज रहीं माधुरी दीक्षित ने उन्हें दिलासा दिया था और समझाया था। माधुरी ने रोते हुए सुशांत को अपने बड़े बेटे का किस्सा सुनाते हुए कहा था कि उनका बेटा और वो, एक दिन सोफे पर बैठे थे। तब उसने एक्ट्रेस को बोला जब वो डेन्वर में था तब उसे पता नहीं लगा लेकिन अब जब वो माधुरी से मिला है तो उसे पता चला कि उसने एक्ट्रेस को कितना मिस किया। माधुरी कहती हैं कि वो समझ सकती हैं कि सुशांत कैसा महसूस कर रहे हैं।