तो क्या 15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही दो बेटियों की मां सुष्मिता सेन, किया ये खुलासा

Published : Oct 18, 2020, 04:08 PM ISTUpdated : Oct 21, 2020, 10:38 AM IST

मुंबई. कोरोना (corona) काल में भले ही लाइव इवेंट्स नहीं हो रहे हो लेकिन सेलेब्स ने अपने फैन्स से मुलाकात करने का जरिया ढूंढ निकाला है। सेलेब्स इन दिनों सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव है और दिल खोलकर अपने फैन्स से बातें कर रहे हैं और उनके सवालों की जवाब दे रहे हैं। ऐसा ही एक लाइव सेशन हाल ही में पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (sushmita sen) ने किया, जिसमें उनके साथ उनके 15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (rohman shawl) भी थे। इस सेशन में एक फॉलोअर ने उनसे उनकी शादी को लेकर ही सवाल पूछ डाला। बता दें कि सुष्मिता ने फिर से एक्टिंग की फील्ड में कदम रख दिया है। हाल ही में वे एक वेब सीरिज में नजर आईं थीं। आइए, जानते है सुष्मिता ने उस फैन को क्या जवाब दिया...   

PREV
18
तो क्या 15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही दो बेटियों की मां सुष्मिता सेन, किया ये खुलासा

सुष्मिता ने हाल ही में एक इंस्टा लाइव सेशन किया। इस लाइव सेशन में सुष्मिता ने फ्लॉवरी टॉप कैरी किया हुआ था जबकि उनके साथ नजर आ रहे उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहमन ब्लैक टीशर्ट में दिखे। सुष्मिता ने इस सेशन में बातचीत करते हुए एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि रोहमन उन्हें ब्लैक कलर के आउटफिट पहनने से रोकते रहते हैं।

28

सबसे ज्यादा हैरानी लोगों को तब हुई जब एक फैन ने सुष्मिता और रोहमन की शादी से जुड़ा सवाल पूछ लिया। फैन ने यहां पूछा कि सुष्मिता और रोहमन कब शादी करने जा रहे हैं? ये सवाल पढ़ने के बाद सुष्मिता थोड़ी ब्लश करती नजर आईं। जवाब देने से बचने का उन्हें कोई रास्ता नहीं दिखा तो उन्होंने इसे रोहमन की तरफ डाइवर्ट कर दिया। 

38

सुष्मिता ने रोहमन से कहा- बताओ हम कब शादी कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में रोहमन ने भी बात को गोल गोल घुमा दिया और बोले- पूछ के बताते हैं। इसके बाद दोनों ने कहा कि जब वह इस मामले में कोई फैसला लेंगे तो सभी को बताएंगे।

48

बता दें कि सुष्मिता और रोहमन पिछले दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। रोहमन अक्सर सुष्मिता और उनकी बेटियां रेनी और अलीसा के साथ घूमते, पार्टी करते और फैमिली फंक्शन में दिख जाते हैं। वैसे आपको बता दें कि सुष्मिता, रोहमन से 15 साल बड़ी है, लेकिन फिर भी दोनों के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग है।

58

रोहमन, सुष्मिता के पहले ब्वॉयफ्रेंड नहीं है। इसके पहले भी सुष्मिता कईयों को डेट कर चुकी है। अभी तक वे 11 लोगों की डेय कर चुकी है। हालांकि, किसी के साथ भी रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया। उन्होंने  विक्रम भट्ट, वसीम अकरम, रणदीप हुड्डा, रितिक भसीन, बंटी सचदेवा सहित अन्य को डेट किया है।

68

रोहमन एक मॉडल है और उन्होंने इंडियन डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक भी किया है। कपल की मुलाकात एक फैशन शो के दौरान ही हुई थी।

78

सुष्मिता ने हाल ही में वेब सीरीज आर्या के साथ अपनी वापसी की, जो डिज्नी और हॉटस्टार पर रिलीज हई थी। उनको 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था। उन्होंने 1996 में आई फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने बीवी नंबर 1, डू नॉट डिस्टर्ब, मेन हूं ना, मैने प्यार क्यूं किया और तुमको ना भूल पाएंगे और नो प्रॉब्लम जैसी फिल्मों में काम किया है।

88

बता दें कि सुष्मिता ने दो बेटियों को गोद लिया है। खबरों की मानें तो उनकी बड़ी बेटी रिनी जल्दी ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है।

Recommended Stories