ट्विंकल ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'मुझे अच्छा नहीं लगता मेरे बच्चे मेरी फिल्में देखें। मेरा बेटा तो बहुत शरारती है। वह मेरी फिल्म जान का वो क्लिप बार-बार चलाता है, जिसमें मेरा किसिंग सीन है। उसने मेरे सीन का बहुत मजाक भी उड़ाया था। इतना ही नहीं मेरे एक बर्थडे पर उसने उस सीन का बकायदा एक कोलाज बनाया था'।