जब ऋतिक के पापा को सरेआम मारी थीं गोलियां, पहली फिल्म की कामयाबी से खुश नहीं बल्कि दुखी था एक्टर

मुंबई। ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) 47 साल के हो गए हैं। 10 जनवरी, 1974 को मुंबई में जन्मे ऋतिक रोशन ने पापा राकेश रोशन (Rakesh Roshan) के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कहो ना प्यार है' (Kaho Na Pyar hai) से करियर शुरू किया था। इस फिल्म में उनके साथ अमीषा पटेल ने काम किया था। ऋतिक रोशन की पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। हालांकि इस फिल्म के कामयाब होने के बाद अंडरवर्ल्ड के कहने पर ऋतिक रोशन के पापा पर जानलेवा हमला करते हुए गोलियां चलवाई गई थीं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2021 9:22 AM IST / Updated: Jan 10 2021, 02:59 PM IST
18
जब ऋतिक के पापा को सरेआम मारी थीं गोलियां, पहली फिल्म की कामयाबी से खुश नहीं बल्कि दुखी था एक्टर

ये बात 21 जनवरी, 2000 की है। राकेश रोशन को तिलक रोड स्थित उनके ऑफिस के बाहर दो शूटरों ने गोली मार दी थी। एक गोली उनके कंधे पर जबकि दूसरी उनकी छाती पर लगी थी। हालांकि, ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए उन्हें फौरन अस्पताल ले गया, जहां उनकी जान बच गई।

28

कहा जाता है कि गोलियां राकेश को मारने के लिए नहीं बल्कि उन्हें धमकाने के लिए चलाई गई थीं। उन्हें ये धमकी इसलिए दी गई थी ताकि वो अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कहो ना प्यार है' के प्रॉफिट में हिस्सा अंडरवर्ल्ड माफिया को दें। 

38

ऋतिक के पापा और 'कहो ना प्यार है' के डायरेक्टर राकेश रोशन ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इस फिल्म की सफलता से हम लोग खुश होने की जगह दुखी हो गए थे। राकेश रोशन के मुताबिक, फिल्म रिलीज होने के करीब 4 महीने बाद ऋतिक रातोंरात मिले स्टारडम की वजह से इतना घबरा गया कि वो कमरे में रोता था। 

48

राकेश रोशन के मुताबिक, वो कहता था कि मुझसे मिलने के लिए लड़कों और लड़कियों से भरी बसें आ रही हैं, मुझे काम सीखने का मौका नहीं मिल रहा है। मैं ये सब नहीं संभाल पाऊंगा। इस पर मैंने उसे समझाया कि तुम्हे इसे भगवान के आशीर्वाद की तरह लेना चाहिए, ना कि बोझ समझना चाहिए। 

58

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की सफलता के बाद ऋतिक रोशन का स्टारडम इतना बढ़ गया था कि उन्हें करीब 30 हजार लड़कियों के मैरिज प्रपोजल आए थे। ये साल 2000 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई थी। 

68

बता दें कि 21 साल पहले महज 10 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 80 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया था। 'कहो ना प्यार है' ने करीब 102 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। इसी के साथ इस फिल्म का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म के लिए दर्ज हो चुका है। 
 

78

कहा जाता है कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन की शानदार फिजिक और मस्कुलर बॉडी देखकर कई लोग एक्टर के फैन हो गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने इस फिल्म से पहले ऋतिक रोशन को बॉडी बनाने में काफी मदद की थी। 

88

रोशन परिवार तीन पीढ़ियों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहा है, ज्यादातर लोग राकेश रोशन और ऋतिक रोशन के बारे में जानते हैं, लेकिन वो पूरे रोशन परिवार के बारे में नहीं जानते होंगे। रोशन परिवार में कई सारे स्टार्स शामिल हैं, जिनमें ऋतिक रोशन के साथ पापा राकेश रोशन, चाचा राजेश रोशन शामिल हैं। इतना ही नहीं ऋतिक के दादा जी रोशनलाल नागरथ भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos