कौन है 27 साल की यह खूबसूरत सिंगर, मंगेतर से ब्रेकअप के बाद सामने आई जिसकी अश्लील चैट?

एंटरटेनमेंट डेस्क. पाकिस्तानी सिंगर एमा बैग (Aima Baig) इन दिनों अपनी एक अश्लील चैट के कारण चर्चा है, जिसका स्क्रीन शॉट उनके एक्स-बॉयफ्रेंड केस अहमद की एक्स-गर्लफ्रेंड और मॉडल तालुल्लाह मायर ने साझा की है। उनका दावा है कि एमा अपने एक्स-बॉयफ्रेंड केस अहमद के साथ मिलकर अपने मंगेतर शहजाद शिगरी को धोखा दे रही थीं, जिनसे हाल ही में उनका रिश्ता टूट चुका है। सवाल यह उठता है कि एमा बैग आखिर हैं कौन? आइए हम आपको बताते हैं पाकिस्तान की इस खूबसूरत बाला के बारे में सबकुछ और दिखाते हैं उनकी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें...

Gagan Gurjar | Published : Sep 22, 2022 12:49 PM IST
18
 कौन है 27 साल की यह खूबसूरत सिंगर, मंगेतर से ब्रेकअप के बाद सामने आई जिसकी अश्लील चैट?

एमा बैग का पूरा नाम एमा नूर अल ऐन बैग है, जिनका जन्म 10 मार्च 1995 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान में हुआ था। हालांकि, वे पली-बढ़ी ओमान में हैं।

यह भी पढ़ें : 27 साल की सिंगर ने एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर दिया मंगेतर को धोखा! चैट का स्क्रीनशॉट आया सामने

28

एमा के पिता इलेक्टिकल इंजीनियर हैं। 2017 में वे अपनी मां को खो चुकी हैं, जिन्हें कैंसर था और 6 साल तक उन्होंने इससे लड़ाई लड़ी। एमा के दो भाई और दो बहनें हैं। उनकी एक बहन मैनेजर के तौर पर काम करती हैं।

38

एमा बैग ने मां के इंतकाल के बाद अपनी पूरी जिंदगी कैंसर पेशेंट्स के लिए समर्पित कर दी। वे पाकिस्तान के शौकत खानुम मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के लिए चैरिटी जुटाने के लिए काम करती हैं।

48

एमा सिंगर और स्क्रिप्ट राइटर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2014 में तब की थी, जब उन्होंने अपना गाना ऑनलाइन ऑडियो डिस्ट्रीब्यूटिंग प्लेटफॉर्म साउंड क्लाउड पर अपलोड किया था। इसके बाद उन्हें अलग-अलग लोगों द्वारा अप्रोच किया गया।

58

2015 से लेकर 2017 तक एमा ने उर्दू न्यूज और करेंट अफेयर्स चैनल दुनिया न्यूज के स्टैंड कॉमेडी और टॉक शो 'मजाक रात' के लिए काम किया था। 2016 में उन्होंने फिल्म 'लाहौर से आगे' में तीन गाने 'कलाबाज़ दिल', 'बेफिक्रियां' और 'एहले दिल' गाए, जिनसे उन्हें सही मायने में पहचान मिली।

68

इसके बाद एमा ने 'ना मालूम अफराद 2', 'अर्थ 2', 'छुप्पन छुपाई', '7 दिन मोहब्बत इन' और 'जवानी फिर नहीं आनी 2' और 'काफ कंगना' जैसी पाकिस्तानी फिल्मों के गानों को आवाज़ दी। वे 'इंतज़ार', 'पगली', 'मेरे बेवफा' और 'अमानत' जैसे सीरियल्स के गानों को भी आवाज़ दे चुकी हैं।

78

एमा सिंगल्स, जिंगल्स में एना योगदान दे चुकी हैं। कोक स्टूडियो में भी उनके गाने सुने जा सकते हैं। एमा ने 'जग घूमया' (सुल्तान), 'बुलया' (ऐ दिल है मुश्किल) और 'बलम पिचकारी' (ये जवानी है दीवानी')  जैसे बॉलीवुड गानों को अपने अंदाज़ में गाने का प्रयास भी किया है।

88

21 मार्च 2021 को एमा ने शहबाज़ शिगरी के साथ अपनी सगाई का ऐलान किया। दोनों ने उस समय एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था, जब वे पाकिस्तानी कॉमेडी फिल्म 'परे हट लव' की शूटिंग कर रहे थे।  सितम्बर 2022 में एमा ने शहबाज के साथ अपना रिश्ता ख़त्म करने का ऐलान कर सबको चौंका दिया।

और पढ़ें...

जब पाकिस्तानियों पर आया बॉलीवुड की इन हीरोइनों का दिल, 4 तो एक ही आदमी पर हो गई थीं लट्टू

राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद उनकी पत्नी का बुरा हाल, सदमे में डूबी शिखा ने कही यह बड़ी बात

पत्नी, बेटी, बेटे के अलावा पांच भाई और एक बहन, कुछ ऐसा है राजू श्रीवास्तव का परिवार

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos