Published : Jun 23, 2020, 03:07 PM ISTUpdated : Jun 27, 2020, 09:41 AM IST
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। कई लोग इस महामारी की चपेट में है और रोज हजारों लोग इसी की वजह से मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में कोरोना का असर नहीं हुआ है। यहां के हालात भी खराब है और कई लोग रोज मौत की नींद सो रहे हैं। हालांकि, सरकार ने लॉकडाउन में ढील दी है फिर भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी कम ही घर से बाहर निकल रहे है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े किस्सा-कहानियां, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा को लेकर एक खबर जोरों पर वायरल हो रही है। आइए, आपको बताते है आखिर क्या है खबर।
इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद को लेकर लोग नाराज हैं। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद लोग सोशल मीडिया में स्टार किड्स और उन्हें लॉन्च करने वालों को अन-फॉलो कर रहे हैं। ऐसे में काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस से बातचीत में बेटी न्यासा को बॉलीवुड में लॉन्च करने को लेकर चौंकाने वाला जवाब दिया है।
29
सवाल-जवाब के दौर में एक फैन ने काजोल से पूछा कि क्या वह अपनी बेटी को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगी तो उन्होंने जवाब दिया, नहीं। फिर उनसे जब पूछा गया कि क्या खुद न्यासा फिल्मों में आने की इच्छुक हैं, इस पर भी काजोल का जवाब नहीं में आया।
39
अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा फिलहाल 17 साल की हैं और पिछले कुछ समय से इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हैं। वह अपनी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं।
49
हालांकि, कई बार उन्हें अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से सोशल मीडिया में ट्रोल भी होना पड़ा है। न्यासा के फिल्मों में न आने की बात चौंकाने वाली इसलिए है कि उनकी मां के परिवार में पिछली तीन पीढ़ियां एक्ट्रेसेस के रूप में सक्रिय रही हैं।
59
बता दें कि न्यासा पापा के बेहद करीब है। बता दें, न्यासा सिंगापुर में पढ़ाई कर रही है। वह पढ़ाई में होशियार होने के साथ-साथ एक अच्छी स्विमर भी हैं।
69
20 अप्रैल 2003 को जन्मी न्यासा 17 साल की हो चुकी हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, न्यासा बहुत समझदार हैं। वो बहुत ज्यादा सोचती है और चीजों को एनालाइज करती है।
79
मां काजोल के साथ भी न्यासा की अच्छी बॉन्डिंग है। न्यासा की मानें तो वे फिल्मों में एक्टिंग नहीं करना चाहती हैं। उनका सपना है कि वे वर्ल्ड फेमस शेफ बनें।
89
काजोल अपने बच्चों को लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव है। इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैं बहुत प्रोटेक्टिव हूं। अगर किसी ने मेरे बच्चों की तरफ आंख उठाने की कोशिश भी की तो मुझे लगता है कि मैं उन्हें काट खाऊंगी।
99
काजोल ने कहा था- मेरे बच्चे हमेशा मेरे लिए सबसे बड़ी प्रायोरिटी हैं और रहेंगे। मेरे बच्चे और मेरा परिवार हमेशा मेरे लिए नंबर एक से नंबर दस तक रहेगा। मेरे बच्चे मेरी जिंदगी है।