Kabhi Kabhie@45: एकमात्र फिल्म जिसमें दिखे थे Amitabh Bachchan के मां-बाबू जी, किया था इनका कन्यादान

मुंबई. डायरेक्टर-प्रोड्यूसर यश चोपड़ा (yash chopra) की फिल्म कभी-कभी (film kabhi kabhie) को रिलीज हुए 45 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म 27 फरवरी, 1976 को रिलीज हुई थी। ये सुपरहिट फिल्म  नामी स्टार से सजी थी। फिल्म में अमिताब बच्चन (amitabh bachchan), राखी (raakhee), शशि कपूर (shashi kapoor), वहीदा रहमान (waheeda rehman), ऋषि कपूर (rishi kapoor), नीतू सिंह (neetu singh), सिमी ग्रेवाल जैसे स्टार्स थे। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के मां-बाबूजी यानी तेजी बच्चन (teji bachchan) और हरिवंशराय बच्चन (harivansh rai bachchan)भी नजर आए थे। हाालंकि, दोनों का रोल काफी छोटा था इसलिए लोगों द्वारा नोटिस नहीं किया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2021 7:19 AM IST
18
Kabhi Kabhie@45: एकमात्र फिल्म जिसमें दिखे थे Amitabh Bachchan के मां-बाबू जी, किया था इनका कन्यादान

बता दें कि यश चोपड़ा की यह फिल्म एक कल्ट रोमांटिक ड्रामा थी। फिल्म में खय्याम का म्यूजिक था और इसका गाने साहिर लुधियानवी ने लिखे थे। फिल्म की कहानी यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा ने लिखी थी। फिल्म की कहानी साहिर लुधियानवी की एक फेमस कविता से इंस्पायर्ड थी, जिसकी चंद लाइनें अमिताभ ने फिल्म में भी कहीं।

28

बता दें कि अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन और पिता हरिवंशराय बच्चन ने फिल्म में राखी के माता-पिता का रोल प्ले किया था, जो कुछ ही मिनटों के लिए था। फिल्म में राखी और शशि कपूर की शादी वाले सीन को देखें दोनों राखी के माता-पिता बनकर बैठे थे। फिल्म में उन्होंने राखी का कन्यादान भी किया था।

38

फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें राखी और अमिताभ काफी अहम रोल में थे। दोनों को कॉलेज के दिनों में प्यार हो जाता है लेकिन अपने माता-पिता के कहने पर वे अलग-अलग शादी करते हैं। अमिताभ की शादी फिल्म में वहीदा रहमान से होती है और शशि कपूर की शादी राखी से होती है। फिल्म में अगली पीढ़ी की कहानी आती है जिसका रोल नीतू और ऋषि कपूर ने प्ले किया है। 

48

बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग जब कश्मीर में हुई तो उस वक्त पूरी टीम के परिवार वाले भी साथ गए और फिल्म के कुछ सीन्स में इन परिवारवालों को भी शामिल किया गया था।

58

यश चोपड़ा फिल्म में ऋषि कपूर के अपोजिट पहले परवीन बाबी को लेना चाहते थे, लेकिन बाद में ये रोल नीतू सिंह को मिला। इसी फिल्म के दौरान ऋषि कपूर और नीतू सिंह का अफेयर शुरू हुआ।

68

इस फिल्म की कहानी राखी को दिमाग में रखकर ही लिखी गई थी लेकिन उसी दौरान राखी ने गुलजार से शादी कर ली। शादी के बाद गुलजार ने राखी से फिल्में छोड़ने के लिए कहा, लेकिन यश चोपड़ा के कहने पर गुलजार मान गए और तब राखी ने ये फिल्म की।

78

यश चोपड़ा इस फिल्म के गाने मशहूर संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल से कंपोज कराना चाहते थे। लेकिन साहिर लुधि‍यानवी इसके खि‍लाफ थे। उन्हें लगता था कि लक्ष्मीकांत प्यारेलाल उनके गीतों के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे। आखि‍रकार खय्याम ने फिल्म के लिए संगीत दिया। 

88

कभी कभी के निर्माता गुलशन राय को लगा था कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पिट जाएगी और इसकी वजह अमिताभ बच्चन थे। दरअसल, उस समय अमिताभ बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों में काम करते थे और उनकी एंग्री यंग मैन की भूमिका से हर कोई वाकिफ था। कभी कभी एक रोमांटिक फिल्म थी जिसमें निर्माता को लगता था कि अमिताभ फिट नहीं हो पाएंगे। फिल्म ने जब सिनेमाघरों में दस्तक दी तो दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देख हर कोई चौंक गया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos