Year Ender 2022 : न्यासा देवगन से लेकर सुहाना खान तक, इस साल 4 स्टार किड्स हुए ट्रोल,देखें वजह

Published : Dec 28, 2022, 08:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Year Ender 2022 : साल 2022 खत्म होने की कगार पर आ गया है। अगले कुछ दिनों में ये साल बीत जाएगा । इस मौके पर बॉलीवुड इंडस्ट्री की बड़ी घटनाओं पर निगाह डालें तो इस साल कई स्टार किड्स ने इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं इनमें से चार सबसे पॉप्युलर स्टार किड्स को नेटीजन्स ने कई वजहों से जमकर ट्रोल भी किया है। इस साल 4 स्टार किड्स सुहाना खान, जान्हवी कपूर, न्यासा देवगन,  साराअली खान को  जमकर  ट्रोल किया गया है। देखें आखिर किस वजह से नेटीजन्स ने स्टार किड्स को निशाना बनाया...  

PREV
110
Year Ender 2022 : न्यासा देवगन से लेकर सुहाना खान तक, इस साल 4 स्टार किड्स हुए ट्रोल,देखें वजह

बॉलीवुड फिल्मों के लिए साल 2022 कुछ अच्छा नहीं बीता है। इक्का दुक्का फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हुई हैं। वहीं स्टार किड्स के लिए भी ये साल कुछ अच्छा नहीं बीता, नेटीजन्स ने उनका ड्रेसिंग स्टाइल का जमकर मज़ाक बनाया है।  इंटरनेशनल सेलेब्रिटी की कॉपी करने पर स्टार किड्स को ट्रोल किया गया है।

210

 सुहाना खान 
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान ( Shah Rukh Khan, Gauri Khan ) की बेटी सुहाना खान ( Suhana Khan ) बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सबसे पॉप्युलर और  फेवरेट स्टार किड्स में से एक हैं। जोया अख्तर की आर्ची के साथ वे जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं। 

310

सुहाना खान अपने पिता शाहरुख खान की तरह देख समझकर कदम बढ़ाती हैं। वो पैपराज़ी के साथ भी बहुत कंफर्टेबल हैं। इस साल उनके  ड्रेसिंग सेंस और उनके चलने के तरीके के लिए  बेरहमी से ट्रोल किया गया था । सुहाना का जमकर मज़ाक भी उड़ाया गया। उनकी तुलना मलाइका अरोड़ा से भी की गई।

410

सारा अली खान
सैफ अली खान और अमृता सिंह ( Saif Ali Khan,d Amrita Singh) की बेटी, बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) की बड़ी फैन फॉलोइंग है । उन्होंने केदारनाथ, अतरंगी रे और सिम्बा जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया है। इस साल उन्हें कई मौकों पर ट्रोल किया गया है। 

510

 इस साल सारा अली खान को उनके लुक के लिए ट्रोल किया गया। सारा अली खान एक इवेंट के दौरान सिंपल और एलिगेंट लुक को लेकर ट्रोल हो गईं। एक्ट्रेस ने हाल ही में रैंप वॉक भी किया। इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स और नेटिजन्स ने एक बार फिर बेरहमी से ट्रोल किया था। उन्हें हैंडबैग के लिए भी ट्रोल किया गया था।

610

न्यासा देवगन 
अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन ( Nysa Devgan ) ने भले ही बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री नहीं की है, लेकिन वे सोशल मीडिया पर बहुत पॉप्युलर हैं। न्यासा के रिलीविंग ड्रेसिंगस्टाइल के लिए जमकर ट्रोल किया जाता है।

710

न्यासा देवगन अपनी मां काजोल  की तरह  सांवली हैं। वहीं उनके नैन नख्श भी साधारण थे। हालांकि बीते कुछ समय से उनकी लुक पूरी तरह से बदल गया है। वे फेयर हो गई है, वहीं उनका फेस भी बहुत अट्रेक्टिव हो गया है। इसे लेकर अक्सर नेटीजन्स सवाल उठाते हैं। उन्हें प्लास्टिक सर्जरी करवाने से लेकर नशा करने पर ट्रोल किया जाता है।    

 

810

जान्हवी कपूर:

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और फिल्म मेकर  बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर ( Janhvi Kapoor ) बी-टाउन की एक और पॉप्युलर स्टार किड हैं। उन्होंने धड़क, रूही, गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, गुड लक जेरी और मिली जैसी फिल्मों में पसंद किया गया है। वहीं जान्हवी कपूर को उनकी ड्रेसिंग की वजह से जमकर ट्रोल किया गया था ।  

910

जान्हवी कपूर एक और पॉप्युलर स्टार किड हैं जिन्हें अक्सर नेटिज़न्स द्वारा ट्रोल किया जाता है। बीते दिनों उन्हें लेदर बॉडीकॉन ड्रेस पहनने पर ट्रोल किया गया था। नेटीजन्स ने उन्हें गरीबों की काइली जेनर बुलाना शुरु कर दिया था ।  

Recommended Stories