जिल्लत भरी जिंदगी तंग आकर इस एक्ट्रेस उठाया था ये खौफनाक कदम, अब कर रही करोड़ों का बिजनेस

मुंबई. मिस वर्ल्ड रह चुकी युक्ता मुखी (Yukta Mookhey) 42 साल की हो गई हैं। 7 अक्टूबर, 1977 को बेंगलुरु में जन्मीं युक्ता 1999 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर सुर्खियों में आईं थी। युक्ता ने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म 'पोवेल्लम उन वसम' (2001) से की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया, हालांकि, उनका एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 2008 में न्यूयॉर्क बेस्ड बिजनेसमैन प्रिंस तुली से शादी की, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और कुछ ही सालों में दोनों का तलाक हो गया। दरअसल, युक्ता पति की मार-पिटाई और रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आ गई थी। और फिर उन्होंने तलाक ले लिया। फिलहाल वे दिल्ली में रहकर बिजनेस कर रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 7, 2020 5:53 AM IST / Updated: Oct 09 2020, 10:18 AM IST
19
जिल्लत भरी जिंदगी तंग आकर इस एक्ट्रेस उठाया था ये खौफनाक कदम, अब कर रही करोड़ों का बिजनेस


एक एंटरटेनमेंट साइट के मुताबिक, युक्ता ने कई स्टॉक में इन्वेस्टमेंट किया है। इसके अलावा कवरगर्ल कॉस्मेटिक्स से उनकी एंड्रोर्समेंट डील है। 

29

वे दिल्ली में Fat Mookhey Burger नाम से रेस्त्रां चेन भी चलाती हैं। उनका परफ्यूम बिजनेस और फैशन स्टोर 'युक्ता मुखी सिडक्शन' भी है। 

39

रिपोर्ट्स के मुताबिक वे करोड़ों की प्रपॉर्टी की मालकिन हैं। वे अपने बेटे अहरीन तुली की अकेले ही परवरिश कर रही है।

49

बता दें कि मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद युक्ता के लिए बॉलीवुड के दरवाजे अपने आप खुल गए। 2002 में उनकी पहली फिल्म 'प्यासा' रिलीज हुई। जिसमें युक्ता के साथ आफताब शिवदासानी थे।

59

युक्ता की हाईट 6.1 फीट है। माना जाता है युक्ता की लंबाई ही बॉलीवुड में उनकी असफलता की वजह बनी। कई फिल्में करने के बाद भी युक्ता का करियर ज्यादा ऊंचाईयों तक नहीं पहुंच पाया। धीरे-धीरे उन्हें फिल्में मिलना पूरी तरह बंद हो गया। करियर में कुछ खास ना होता देख युक्ता मुखी ने 2008 में न्यूयॉर्क बेस्ड बिजनेसमैन प्रिंस तुली से शादी कर ली। 

69

युक्ता मुखी ने 3 जुलाई, 2013 को पति प्रिंस तुली के खिलाफ मुंबई के अंबोली थाने में दहेज उत्पीड़न और अननेचरल सेक्स का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने अपनी शिकायत में पति पर परेशान करने और मारपीट करने का भी आरोप लगाया था।

79

युक्ता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका हसबैंड उन्हें जानवरों की तरह पीटता था। उसकी फैमिली नहीं चाहती थी कि मैं फिल्मों में काम करूं। युक्ता मुखी और प्रिंस तुली की मुलाकात नागपुर में उस वक्त हुई थी, जब युक्ता एक फोटोशूट के सिलसिले में वहां गई थीं।

89

जुलाई 2013 में प्रिंस तुली से युक्ता का अलगाव हुआ और जून 2014 में आखिरकार युक्ता को नर्क जैसी जिंदगी से आजादी मिली। बता दें, कि प्रिंस तुली और युक्ता मुखी का एक बेटा अहेरिन है, जिसकी कस्टडी अब युक्ता के ही पास है। वो अकेले ही बच्चे की परवरिश कर रही हैं।

99

युक्ता ने 2010 में अपनी आंखें आई बैंक को डोनेट कर दीं। इसके अलावा भी वो कई सोशल और चैरिटेबल इवेंट्स में पार्टिसिपेट करती हैं। वो गरीब और दलित बच्चों की भी मदद करती हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos