युवराज की पत्नी ने बताया था खुद का कड़वा सच, डिप्रेशन से गुजरी, स्लिम रहने के लिए रहती थी भूखी

मुंबई. क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीच की शादी को 3 साल पूरे हो गए हैं। दोनों 30 नवंबर 2016 में शादी की थी। युवाराज ने पत्नी के साथ वाली फोटो शेयर कर उन्हें सालगिरह की बधाई दी। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले युवी की पत्नी हेजल ने एक अपने फोटो शेयर कर कुछ चौंकाने वाला खुलासा किया था। इस फोटो में हेजल काफी बीमार नजर आ रही थीं। हेजल ने बताया था कि वो जब 22 साल की थीं तो डिप्रेशन के दौर से गुजर चुकी थीं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2019 9:42 AM IST
15
युवराज की पत्नी ने बताया था खुद का कड़वा सच, डिप्रेशन से गुजरी, स्लिम रहने के लिए रहती थी भूखी
हेजल ने फोटो कैप्शन में डिप्रेशन का जिक्र करते हुए खुलासा किया था, "22 से 32 का सफर बहुत लंबा था। मैं उस दौर में डिप्रेशन से गुजर रही थी। मैं खुद को किस कदर स्‍लिम दिखाने के चक्‍कर में पूरा दिन भूखी रहती थीं। अपने बालों को डाय करके ओपन रखती थी ताकि खुले बालों में लोगों के सामने फिट दिख सकूं।"
25
"लोगों से हंसकर मैं बात करती और मिलती थीं। इसके पीछे मैं अपनी भूख और बाकी तकलीफों को छुपाकर चेहरे पर हमेशा स्माइल रखती थीं। साथ ही जोक भी करती थी ताकि कोई ये पता भी न लगा सके। मैंने पहले कभी नहीं सोचा थी कि मैं इस तरह खुश रहूंगी और हेल्दी के साथ-साथ पीसफुल लाइफ जिऊंगी।"
35
युवराज सिंह और हेजल कीच की हाई प्रोफाइल शादी 30 नवंबर, 2016 को जालंधर में गुरुद्वारे में हुई थी। इसके बाद गोवा में हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी हुई थी।
45
शादी के दो फंक्शन दिल्ली में भी हुए थे। एक संगीत समारोह और फिर रिसेप्शन। युवराज की शादी और रिसेप्शन में टीम इंडिया के लगभग सभी क्रिकेटर्स शामिल हुए थे।
55
बता दें, फिल्म 'बॅाडीगार्ड' से फेम पाने वाली हेजल कीच भारतीय मूल की ब्रिटिश मॉडल हैं। विवाह के बाद उनका नाम बदलकर गुरबसंत कौर रखा गया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos