WHO ने कोरोनावायरस से 20 लाख लोगों की मौत की जताई आशंका, अभी तक नहीं बन सका वैक्सीन

इंटरनेशनल डेस्क। कोरोनावायरस महामारी का कहर दुनिया भर में बढ़ता ही जा रहा है। अब तक पूरी दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 3 करोड़, 20 लाख, 97 हजार, 571 मामले सामने आ चुके हैं। लाखों की संख्या में इस महामारी से लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों का आंकड़ा करीब 10 लाख छूने वाला है। वहीं, अब तक इसका कोई वैक्सीन सामने नहीं आ सका है। इसे लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने यह आशंका जताई है कि कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 20 लाख तक पहुंच सकता है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 26, 2020 8:38 AM IST / Updated: Sep 26 2020, 02:09 PM IST
16
WHO ने कोरोनावायरस से 20 लाख लोगों की मौत की जताई आशंका, अभी तक नहीं बन सका वैक्सीन

देशों को मिलकर कदम उठाने की जरूरत
कोरोनावायरस संक्रणम के लगातार बढ़ते जाने और इससे होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए  WHO का कहना है कि अगर इसे रोकने के लिए देशों ने मिल कर कदम नहीं उठाया तो हालात और भी खराब हो सकते हैं।
 

26

सबसे ज्यादा किन देशों में हुई मौतें
कोरोनावायरस महामारी से अमेरिका में 2 लाख 8 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं भारत में 93 हजार से ज्यादा, ब्राजील में 1 लाख 40 हजार से ज्यादा और रूस में 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

36

सबसे ज्यादा कहां है संक्रमण
आंकड़ों के मुताबिक, कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा अमेरिका में सामने आए हैं। अमेरिका में 72 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, भारत दूसरे नंबर पर है। भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 59 लाख मामले सामने आ चुके हैं।

46

किसी पर दोष नहीं मढ़ा जा सकता
कोरोना के बढ़ते मामलों पर आयरिश ट्रॉमा सर्जन और महामारी विशेषज्ञ माइकल जे. रयान ने कहा है कि इसके लिए किसी पर दोष नहीं मढ़ा जा सकता है। उन्होंने कहा है कि इसके लिए युवाओं को दोषी नहीं ठहराना चाहिए, लेकिन घरों में होने वाली पार्टियों से भी यह महामारी बढ़ रही है। 

56

क्या कहना है माइक रयान का 
माइक रयान वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के प्रमुख हैं। उनका कहना है कि कोरोना से 20 लाख लोगों की मौतें सिर्फ आकलन या आशंका नहीं है, बल्कि ऐसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के सामने आने के बाद अब तक पिछले 9 महीने में 9.93 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

66

बचाव के उपाय अपनाना जरूरी
कोरोनावायरस के संक्रमण के लगातार बढ़ते जाने से वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के अधिकारी काफी चिंतित हैं। WHO के निदेशक डॉक्टर टेड्रॉस गेब्रयेसस ने कहा है कि जब तक वैक्सीन नहीं बन जाता है, बचाव के उपाय अपनाना ही संक्रमण को रोकने का प्रभावी उपाय हो सकता है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos