इंटरनेशनल डेस्क। कोरोनावायरस महामारी का कहर दुनिया भर में बढ़ता ही जा रहा है। अब तक पूरी दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 3 करोड़, 20 लाख, 97 हजार, 571 मामले सामने आ चुके हैं। लाखों की संख्या में इस महामारी से लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों का आंकड़ा करीब 10 लाख छूने वाला है। वहीं, अब तक इसका कोई वैक्सीन सामने नहीं आ सका है। इसे लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने यह आशंका जताई है कि कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 20 लाख तक पहुंच सकता है।