19 सितंबर : गुस्से से आग बबूला जब युवराज सिंह ने 6 बॉल पर जड़े थे 6 छक्के, तब से कहा जाने लगा 'सिक्सर किंग'

Published : Sep 19, 2021, 09:22 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के मैदान में 'सिक्सर किंग' की उपाधि सिर्फ एक ही खिलाड़ी को दी गई है, वह है युवराज सिंह (Yuvraj Singh)। उन्हें ऐसे ही सिक्सर किंग नहीं कहा जाता, बल्कि 19 सितंबर के दिन उन्होंने जो कारनामा किया था उसके चलते उन्हें इस नाम से पुकारा जाने लगा। दरअसल, आज ही के दिन 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2007) के दौरान युवराज सिंह ने छह गेंद में छह छक्के लगाए थे, तो चलिए आज  हम आपको बताते हैं क्रिकेट के इतिहास का सबसे खास दिन कैसा था..

PREV
110
19 सितंबर : गुस्से से आग बबूला जब युवराज सिंह ने 6 बॉल पर जड़े थे 6 छक्के, तब से कहा जाने लगा 'सिक्सर किंग'

दिन था 19 सितंबर 2007, मौका था टी20 वर्ल्ड कप और जगह थी डरबन, साउथ अफ्रीका। जहां इंग्लैंड और भारत (India vs England) के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला हो रहा था, लेकिन इस मैच में भारतीय टीम के ऑलराउंडर युवराज सिंह ने जो कमाल करके दिखाया उसकी बराबरी आज तक कोई नहीं कर पाया है।
 

210

इस मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ से बहस के बाद युवराज सिंह ने छक्कों की बरसात से अपना गुस्सा शांत किया। दरअसल, यह कारनामा उन्होंने भारत की पारी के 19वें ओवर में किया था और भारत को 18 रनों से ये मैच जिता दिया था। 

310

युवराज सिंह ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर स्‍टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को काऊ कॉर्नर के ऊपर से मारा और गेंद सीधे स्‍टेडियम से बाहर चली गई थी।

410

इसके बाद दूसरी बॉल पर उन्होंने यॉर्कर गेंद पर फ्लिक शॉट खेला और गेंद बैकवर्ड स्‍क्‍वेयर लेग के ऊपर से गई और ओवर का दूसरा छक्का युवी ने मारा।

510

तीसरी गेंद स्टुअर्ट ब्रॉड लोअर फुलटॉस डाली, तो युवराज ने इस गेंद को जगह बनाकर एक्‍स्‍ट्रा कवर के ऊपर खेला। इस तरह उन्होंने लगातार तीसरा छक्‍का लगाया।
 

610

चौथी बॉल तक गेंदबाज के पसीने छूट गए थे, लेकिन युवराज कहां रुकने वाले थे। उन्होंने चौथी वाइड फुल टॉस गेंद को ज्यादा मेहनत किए बिना ही खड़े-खड़े बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से खेला और चौथा छक्का लगाया।

710

लगातार चार छक्के खाने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड को इंग्लैंड के कप्‍तान पॉल कॉलिंगवुड ने आकर कुछ सलाह दी। इसके बाद ब्रॉड पांचवी गेंद ओवर द विकेट की, लेकिन युवराज ने इस बार एक घुटने को जमीन पर टिकाया और गेंद को मिडविकेट के ऊपर खेला और पांचवां छक्का लगाया।

810

ओवर की आखिरी गेंद को युवराज ने वाइड मिड ऑन के ऊपर से खेला और 6 गेंदों 6 छक्के पूरे किए। पूरे स्टेडियम से लेकर डेसिंग रूम और क्रिकेट पिच पर जश्न का माहौल हो गया।

910

इस मैच में युवराज ने ना केवल 6 गेंद पर 6 छक्के लगाए, बल्कि सिर्फ 12 गेंदों में अपने 50 रन भी पूरे किए थे। यह टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी है, जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है।

1010

बता दें कि सिक्सर किंग युवराज ने 2019 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 304 वनडे में 8701, 40 टेस्ट मैच में 1900 और 58 टी20 इंटरनेशनल में 1177 रन बनाए हैं।

Recommended Stories