रोहित शर्मा भी नहीं झेल पाए गेंद, बिना कोई इंटरनेशनल मैच खेले ही फेमस हो गया 19 साल का ये लड़का

नई दिल्ली, भारतीय टीम के दो दिग्गज क्रिकेटरों को छकाने के बाद एक गुमनाम लड़का रातों-रात स्टार बन गया है। दो बड़े बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शिखर धवन को आउट करने के बाद इस लड़के को सोशल मीडिया पर लोगों का प्यार मिल रहा है।  यूं तो बड़े-बड़े मैचों में दुनिया भर के अच्छे-अच्छे गेंदबाज भी रोहित शर्मा और शिखर धवन को आउट करने में थक जाते हैं। उनकी बल्लेबाजी के आगे बॉलर के पसीन छूटते हैं लेकिन इस लड़के ने तो दोनों बैट्समैन को ही छका दिया। इस लड़के को क्रिकेट में उभरता सितारा कहा जा रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 3, 2019 8:17 AM IST / Updated: Nov 03 2019, 02:08 PM IST
17
रोहित शर्मा भी नहीं झेल पाए गेंद, बिना कोई इंटरनेशनल मैच खेले ही फेमस हो गया 19 साल का ये लड़का
टीम इंडिया के दोनों धुरंधर 19 साल के गेंदबाज का शिकार तब हो गए जब नेट प्रेक्टिस चल रही थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल मैच से पहले नेट प्रैक्टिस में दाएं हाथ के मीडियम पेसर केशव डबास भारतीय खिलाड़ियों को बॉलिंग कर रहे थे। केशव ने नहीं सोचा होगा कि बांग्लादेश के खिलाफ रविवार तीन नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले टी-20 मुकाबले से पहले इन दोनों बल्लेबाजों बॉलिंग करवाना उनको रातों-रात स्टार बना देगा।
27
कौन है 19 साल का ये लड़का- लोगों ने केशव के बारे में जानना शुरू कर दिया। आखिर कौन है कहां से है? तो हम आपको बता दें कि केशव दिल्ली से हैं। केशव सुरेंद्र खन्ना एकेडमी को रिप्रेजेंट करते हैं। वह दिल्ली टीम की तरफ से अंडर 19 मैच भी खेल चुके हैं। वह अपने परिवार में सबसे छोटे हैं। इस साल जून में ब्रेन स्ट्रोक के चलते उनके पिता का निधन हो गया था। परिवार में आर्थिक संकट होने के बावजूद भी उनकी बड़ी बहन और भाई उन्हें क्रिकेट में सपोर्ट करते हैं। उनका इरादा अधिक से अधिक तेज गेंदबाजी करने का है। उन्होंने कहा, 'इसीलिए तो मैं क्रिकेट खेल रहा हूं। अभी बहुत लंबा सफर तय करना बाकी है। उम्मीद है कि एक दिन मेरा सपना सच होगा।'
37
रवि शास्त्री ने की तारीफ तो मचा बवाल- केशव के लिए भारतीय पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और क्रिकेटर रवि शास्‍त्री ने भी तारीफ की। इसके बाद केशव काफी चर्चा में आ गए। शिखर धवन ने भी उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही क्रिकेटर शर्दुल ठाकुर ने जानना चाहा कि वह किस क्लब के लिए खेलते हैं। सोशल मीडिया पर केशव ट्रेंड में आ गए। केशव इस तरह बड़े-बड़े क्रिकेटरों की प्रतिक्रिया से खुश हैं।
47
ऑस्ट्रेलियाई टीम के रहे हैं नेट बॉलर- केशव डबास को पहली बार भारतीय क्रिकेटरों को गेंदबाजी करने का मौका मिला था। इससे पहले वो इस साल शुरुआत में भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए आधिकारिक नेट बॉलर थे।
57
आखिर कैसे किया रोहित और शिखर को आउट- केशव ने पहले रोहित शर्मा को बॉलिंग करवाई। तब पहले एक गेंद ने ऑफ स्टंप के थोड़ी सी बाहर टप्पा खाकर अधिक उछाल लेते हुए रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा ले लिया। इस गेंद पर रोहित शर्मा के पैरों का मूवमेंट थोड़ा धीमा रहा। कुछ ही मिनट बाद शिखर धवन के बल्ले और पैड के बीच में से गेंद निकलकर विकेटों पर लग गई। हालांकि रोहित की तुलना में धवन इस गेंद पर गैरजरूरी आक्रामकता दिखाने के चक्कर में आउट हुए। इस तरह टीम इंडिया के दोनों ओपनर आउट हो गए। उन्होंने जल्दी ही रोहित शर्मा का विकेट निकाल लिया और शिखर धवन को जमकर छकाया। दोनों बल्लेबाज लड़के की बॉलिंग पर दंग रह गए।
67
शिखर और रोहित दोनों को छकाया- ये कोई बड़ा क्रिकेट मैच नहीं था न ही ऐसा किसी अंतरराष्ट्रीय या घरेलू मैच में हुआ बल्कि इन दोनों बल्लेबाजों का ये हाल तो नेट प्रैक्टिस के दौरान हुआ है। केशव एक नौजवान बॉलर हैं जिसने अभी कोई घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेला है। नेट प्रैक्टिस के दौरान केशव ने रोहित और शिखर दोनों को जमकर छकाया। फिर उन्होंने जैसे ही शिखर और रोहित को आउट किया लोगों ने उनको सर्च करना और उनके बारे में जानना शुरू कर दिया।
77
दोनों बल्लेबाजों ने नहीं झाड़ी सीनियरपंती- प्रैक्टिस के दौरान ऐसा भी हुआ जब दोनों बल्लेबाजों ने केशव पर कोई सीनियरपंती नहीं झाड़ी। एक बार बॉल रोहित के बल्ले से लगी और वहीं नीचे गिर गई। रोहित ने बॉल को उठाया और केशव की तरफ फेंक दिया। वैसे सीनियर खिलाड़ियों से किसी नए बॉलर को ऐसे सौम्य व्यवहार की कम ही उम्मीद रहती है। केशव अपनी इस सफलता पर कैसे रिएक्ट करें, उन्हें खुद समझ नहीं आ रहा था। अपनी इस कामयाबी पर केशव ने कहा, ''ये बहुत ही शानदार फीलिंग है... अब क्या बोलूं समझ नहीं आ रहा है। केशव काफी खुश हैं।''
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos