टीम इंडिया में धोनी की जगह लेने वाले ऋषभ पंत की बहन पर एक शेफ ने लगाए आरोप, मां को भी नहीं छोड़ा

स्पोर्ट डेस्क। टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेने वाले युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत का नाम क्रिकेट के बाहर से जुड़े विवाद में आया है। दरअसल, एक लड़के ने ऋषभ पंत की बहन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने क्रिकेटर की मां का नाम भी विवादों में घसीटा है। इस मामले में पुलिस के पास शिकायत की बात भी सामने आ रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 4, 2020 10:34 AM IST / Updated: Jun 05 2020, 10:36 AM IST
17
टीम इंडिया में धोनी की जगह लेने वाले ऋषभ पंत की बहन पर एक शेफ ने लगाए आरोप, मां को भी नहीं छोड़ा

जिस लड़के ने शिकायत दर्ज कराई है वो ऋषभ पंत की बहन के रेस्टोरेंट में शेफ रह चुका है। शिकायत देहरादून और एसएसपी हरिद्वार के साथ ही अल्पसंख्यक आयोग में भी की गई है। लड़के का नाम फैज आलम है। 
 

27

फैज आलम ने अपनी शिकायत में ऋषभ पंत की बहन और मां को धमकाने का आरोप लगाया है। 30 मार्च 2020 को भेजे शिकायती पत्र को लेकर मामले में मंगलवार के दिन पुलिस ने लड़के का बयान दर्ज किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 
 

37

शिकायत के मुताबिक रुड़की में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत का रेस्टोरेंट है। फैज आलम, बैक टू बेस में दिसंबर में यहां 9500 रुपये सैलरी पर शेफ का काम कर रहा है। शिकायत पत्र में फैज ने कहा है कि उसे दिसंबर में वेतन दिया गया था। लेकिन उसके बाद जनवरी और फरवरी में वेतन नहीं दिया गया। 

47

5 मार्च को रेस्टोरेंट की मालकिन साक्षी पंत ने उसे बताया कि रेस्टोरेंट बंद हो रहा है। इसलिए वो (फैज) नौकरी पर न आएं। इसके बाद जब फैज ने बकाया वेतन मांगा तो देने से मना कर दिया गया। आरोपों के मुताबिक फैज को फोन पर क्रिकेटर की मां सरोज पंत ने भी पुलिस की धमकी देते हुए कहा कि उनका बेटा नेशनल क्रिकेटर है। सभी अफसर उसे जानते हैं।

57

फैज के मुताबिक पूरे परिवार की ज़िम्मेदारी उसके ऊपर है और वो आर्थिक और मानसिक रूप से काफी परेशान है। इस मामले में सीओ रुड़की ने भी पुष्ट किया है कि आयोग की ओर से जांच के आदेश एसएसपी कार्यालय से मिले हैं। पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए गए थे। 

67

एक स्थानीय अखबार ने इस मामले में क्रिकेटर की मां से उनका पक्ष जानने की कोशिश की। लेकिन अभी कोई प्रतिकृया सामने नहीं आई है। 

77

धोनी और रैना के साथ ऋषभ पंत। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos