Ab de villiers Birthday: 184 मैचों में 5162 रन, 133 रनों की नाबाद पारी, ऐसा है IPL में मिस्टर 360 का प्रदर्शन

स्पोर्ट्स डेस्क : साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और आईपीएल के स्टार बल्लेबाज रहे एबी डिविलियर्स 17 फरवरी को अपना 38वां जन्‍मदिन (AB de Villiers Birthday) मना रहे हैं। भले ही इस धाकड़ बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी ने क्रिकेट के पिच पर जिस धाकड़ अंदाज में बल्लेबाजी की, वो इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से लिखा गया है। आईपीएल के मंच पर भी उन्होंने कई यादगार पारियां खेली। आइए आज हम आपको बताते हैं, एबी डिविलियर्स की आईपीएल की 5 सबसे यादगार पारियां...

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2022 7:48 AM IST

17
Ab de villiers Birthday: 184 मैचों में 5162 रन, 133 रनों की नाबाद पारी, ऐसा है IPL में मिस्टर 360 का प्रदर्शन

एबी डिविलियर्स का आईपीएल करियर
एबी डिविलियर्स ने 2008 में डेली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। लेकिन 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उन्हें 6.6 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया और तब से लेकर 2021 तक वह इसी टीम का हिस्सा रहें। एबी डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर में कुल 184 मैच खेले हैं, जिसमें 5162 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं। 

27

2009 की शानदार पारी
2009 आईपीएल के दूसरे सीजन में एबी डिविलियर्स ने एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके के खिलाफ 54 गेंदों पर 105 रन की शानदार पारी खेली। पहली पारी के 19वें ओवर में उन्होंने 20 रन बनाए और अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर अपना शतक पूरा किया। डिविलियर्स के शतक ने दिल्ली कैपिटल्स को शानदार जीत दिलाई थी।
 

37

2014 में डेल स्टेन के खिलाफ हल्लाबोल
साउथ अफ्रीका के लिए एक साथ मैच खेलने वाले एब डिविलियर्स और डेल स्टेन के बीच आईपीएल 2014 का मुकाबला हमेशा यादगार रहेगा। इस मैच में भले ही एबी ने शतक नहीं बनाया हो, लेकिन उनके नाबाद 89 रन ने आरसीबी को मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक लगाया। इसके बाद जब आरसीबी को 2 ओवर में 28 रन की जरूरत थी, तो एबी डिविलियर्स ने 19वें ओवर में डेल स्टेन को 24 रन जड़ दिए और जीत अपनी झोली में डाल ली। इस पारी में उन्होंने 41 गेंद में 8 छक्के की मदद से 89 रन जड़े थे।

47

2016 की 133 रनों की पारी
इस मैच में डिविलियर्स ने 59 गेंद पर 133 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 19 चौके और 4 छक्के जड़े थे। इस मैच में उन्होंने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 215 रन की नाबाद साझेदारी की थी।

57

2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 129 रनों की पारी
एक मैच जो आईपीएल में हमेशा याद किया जाएगा, क्योंकि इस मैच में आरसीबी ने 20 ओवरों में 248/3 का विशाल स्कोर गुजरात लायंस के सामने रखा था। एबी डिविलियर्स के 129 और विराट कोहली के 109 रनों की पारी खेली थी। ये आईपीएल में सबसे बड़ी साझेदारी में से एक है। इस पारी में डिविलियर्स ने 52 गेंदों में नाबाद 129 रनों बनाए थे। इस मैच में आरसीबी ने गुजरात लायंस को 104 रन पर समेट दिया था।

67

AB का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
साउथ अफ्रीका के लिए एबी डिविलियर्स ने 114 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 8765 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम 22 शतक, दो दोहरे शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे इंटरनेशनल मैचों में, 2005 में पदार्पण करने के बाद उन्होंने 228 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें 9577 रन बनाए हैं, जिसमें 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं।

77

कोहली का खास मैसेज
एबी डिविलियर्स के बर्थडे पर उनके जिगरी यार और आरसीबी में उनके टीम मेट विराट कोहली ने उनके जन्मदिन पर उनको खास अंदाज में विश किया। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एबी के साथ एक फोटो शेयर की और लिखा कि- हैप्पी बर्थडे बिस्किट, आपको हमेशा ढेर सारा प्यार मेरे भाई। 

ये भी पढ़ें- IND vs WI: विराट को पछाड़ आगे निकले रोहित, रवि बिश्नोई ने हासिल की खास उपलब्धि, देखें मैच का पूरा लेखा-जोखा

याराना टूटा तो भावुक हुए डेविड वार्नर, खास दोस्त केन विलियमसन के लिए लिखी ये दिल छू लेने वाली बात

IPL 2022 Update: कोलकाता नाइट राइडर्स ने घोषित किया नए कप्तान का नाम, पहले दिन नीलामी में बिके थे सबसे महंगे

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos