तेरे जैसा यार कहां- IPL में पढ़ें जाते हैं 6 खिलाड़ियों की दोस्ती के कसीदे, 1 ने तो दोस्त के लिए छोड़ा क्रिकेट

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल (IPL) एक ऐसा मंच है, जहां पर कई देशों के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ मिलते हैं और लगभग 3 महीने तक का एक-साथ समय बिताते हैं। इस दौरान खिलाड़ियों के बीच आपसी प्यार और दोस्ती भी देखी जाती है। आईपीएल की कुछ ऐसे ही यार हैं जिनकी दोस्ती (Friendship) के कसीदे क्रिकेट जगत में पढ़े जाते हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं एबी-कोहली (AB-Virat) की जोड़ी से लेकर हार्दिक-पोलार्ड (Hardik-pollard) के याराना के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Oct 1, 2021 9:09 AM IST

16
तेरे जैसा यार कहां- IPL में पढ़ें जाते हैं 6 खिलाड़ियों की दोस्ती के कसीदे, 1 ने तो दोस्त के लिए छोड़ा क्रिकेट

आईपीएल में एबी डिविलियर्स और विराट कोहली की दोस्ती जय-वीरू की जोड़ी मानी जाती है। दोनों 14 साल से आईपीएल में एक ही फ्रेंजाइजी के लिए साथ खेल रहे हैं। विराट-एबी के साथ ही उनकी पत्नियां और बच्चियां भी अच्छी दोस्त हैं।
(photo Source- Google)

26

सुरेश रैना, धोनी के सबसे करीबी दोस्त हैं। 2015 में, धोनी की पत्नी साक्षी को धोनी को जीवा के जन्म के बारे में बताने के लिए रैना को ही फोन करना पड़ा था। धोनी और रैना दोनों 2008 से सीएसके के लिए एक साथ आईपीएल खेल रहे हैं। पिछले साल 15 अगस्त को दोनों ने एक साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया था।
(photo Source- Google)

36

U-19 वर्ल्ड कप एक साथ खेलने से लेकर टेस्ट में भारत के लिए ओपनिंग करने तक, राहुल और मयंक एक-दूसरे के सच्चे साथी है। दोनों आईपीएल में भी एक साथ पंजाब किंग्स के लिए ओपनिंग करते हैं। मयंक ने 2013 क्रिकेट में डेब्यू किया था। वहीं, इससे तीन साल पहले 2010 में केएल राहुल ने पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला था।
(photo Source- Google)

46

पंजाब की जोड़ी भज्जी पाजी और युवी पाजी ने 16 साल तक जूनियर क्रिकेट, घरेलू क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एक साथ खेला। आईपीएल में भले ही ये दोनों अलग-अलग टीमों के लिए खेले हो, लेकिन दोनों की दोस्ती की मिसाल दी जाती है।
(photo Source- Google)

56

युजी और रोहित के सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है, दोनों को एक-दूसरे को ट्रोल करना बहुत पसंद है। चहल ने 2011 में मुंबई इंडियंस के साथ अपना आईपीएल करियर शुरू किया था। इस दौरान रोहित के साथ उनका एक मजबूत रिश्ता बना। इसके बाद 2014 से भले ही वह आरसीबी की टीम में शामिल हो गए है, लेकिन चहल अक्सर रोहित को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके पोस्ट के जरिए ट्रोल करते हैं। वह उन्हें अपना बड़ा भाई और दोस्त मानते हैं।
(photo Source- Google)

66

मुंबई इंडियंस के लिए सालों से एक साथ खेलने वाले हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड भी एक-दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। हार्दिक और पोलार्ड के बीच एक भाई जैसा बॉन्ड है और अक्सर दोनों क्वालिटी टाइम बिताते, पार्टी करते और बाहर घूमते हुए देखे जाते हैं।
(photo Source- Google)
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos