12 साल में मिला ब्लैक बेल्ट, गर्लफ्रेंड की मां ने सड़क पर पकड़ा था रंगे हाथों, आज है इंडिया का स्टार बल्लेबाज

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टेस्ट टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 6 जून को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अजिंक्य रहाणे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर हैं। अगर रहाणे की पर्सनल लाइफ की करें, तो वो भी काफी इंट्रेस्टिंग है। उन्होंने अपने बचपन की दोस्त के साथ पहले प्यार किया फिर शादी। आइए जानते हैं अजिंक्य रहाणे के पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 5, 2021 12:48 PM IST / Updated: Jun 05 2021, 06:24 PM IST

16
12 साल में मिला ब्लैक बेल्ट, गर्लफ्रेंड की मां ने सड़क पर पकड़ा था रंगे हाथों, आज है इंडिया का स्टार बल्लेबाज

क्रिकेट अलावा पसंद है कराटे
अजिंक्य रहाणे का जन्म 6 जून 1988 को हुआ था। अजिंक्य रहाणे उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो क्रिकेट के अलावा दूसरे खेलों को भी पसंद करते हैं। अजिंक्य रहाणे  ने 12 साल की उम्र में ही कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल कर लिया था। उन्हें आज भी जब मौका मिलता है वह कराटे की प्रैक्टिस करते हैं।

26

बचपन की दोस्त से की शादी
आजिंक्य रहाणे ने अपनी बचपन की दोस्त राधिका धोपावकर के साथ 26 सितंबर 2014 को शादी की थी। दोनों की शादी घरवालों की मर्जी से हुई थी। राधिका पुणे की रहने वाली है लेकिन उनकी फैमली मुंबई में शिफ्ट हो गई थी। राधिका और रहाणे का परिवार आस-पड़ोस में ही रहता था। इस दौरान दोनों में प्यार हो गया। एक बार राधिका की मां ने रहाणे को सड़क में राधिका के साथ पकड़ा था इसके बाद दोनों फैमली को उनकी लव स्टोरी के बारे में पता चला। 

36

पत्नी को कहते हैं दोस्त
शादी के बाद भी रहाणे अपनी पत्नी राधिका को दोस्त कहकर बुलाते हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया में भी इस बात का खुलासा किया है। दोनों की एक बेटी है। 

46

गरीबी में बिता रहाणे का बचपन
रहाणे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं। एक इंटरव्यू में रहाणे ने अपनी जिंदगी के उन पलों को डिस्क्लोज किया था जब उनके परिवार ने गरीबी देखी थी। उन्होंने बताया था उनकी मां ने गरीबी में भी उन्हें स्पोर्ट्स के प्रति इंट्रेस्ट कम नहीं करने दिया।

56

एक ओवर में छह चौके
रहाणे ने आईपीएल 2012 के एक मैच में एक ओवर में 6 चौके लगा दिए थे। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ नॉटआउट 103 रनों की पारी खेली थी।

66

क्रिकेट करियर 
रहाणे ने भारत की तरफ से अभी तक 73 टेस्ट मैचों में 4583 रन बनाएं हैं। वहीं, 90 वनडे मैचों में उन्होंने 2962 रन बनाए हैं।  

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos