कभी लड़की ने लगाए थे इस खिलाड़ी पर गंभीर आरोप, अब IPL में इस तरह चमका ये सितारा

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन का 13वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals vs Mumbai Indians) के बीच खेला गया। कांटे की टक्कर वाले इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 138 रन का लक्ष्य दिया था जिसे दिल्ली ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ही पूरा कर लिया। दिल्ली के बॉलर अमित मिश्रा (Amit Mishra) को मैन ऑफ द मैच दिया गया है, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाएं। एक बार फिर मिश्रा जी दिल्ली के लिए सबसे अहम खिलाड़ी बनकर सामने आए, लेकिन क्या आप जानते हैं, इस खिलाड़ी के ऊपर कभी उनकी ही महिला दोस्त ने मारपीट का आरोप लगाया था और थाने में शिकायत दर्ज की थी। आइए आज आपको बताते हैं, मिश्रा की लाइफ से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Apr 21, 2021 2:44 AM IST
17
कभी लड़की ने लगाए थे इस खिलाड़ी पर गंभीर आरोप, अब IPL में इस तरह चमका ये सितारा

IPL में मिश्रा जी की धांसू परफॉर्मेंस
मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में अमित मिश्रा ने अपनी टीम के लिए सही वक्त पर 4 विकेट चटकाएं। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड को चलता किया। अपने स्पेल में उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए।

27

मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब अमित मिश्रा
आईपीएल के इतिहास में अबतक सबसे ज्यादा विकेट लेना की रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस और श्रीलंकाई बॉलर लसिथ मलिंग के नाम हैं। उन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट लिए थे। 2019 के बाद उन्होंने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है। दिल्ली के धुआंधार बॉलर अमित मिश्रा मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 7 विकेट दूर है। उन्होंने अबतक आईपीएल में 152 मैचों में 164 विकेट अपने नाम किए हैं।

37

महिला के साथ मारपीट का आरोप
भारतीय टीम के बॉलर अमित मिश्रा के खिलाफ उनकी फीमेल फ्रेंड और प्रोड्यूसर वंदना जैन ने बेंगलुरु के अशोक नगर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ चाय की केतली फेंक कर मारने का आरोप लगाया। अमित मिश्रा को छेड़छाड़ के आरोप में बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 

(File Photo)

47

2017 से भारत के लिए नहीं खेला मैच 
एक समय था जब अमित मिश्रा भारतीय टीम में हर मैच में शामिल होते थे। लेकिन साल 2017 में एक बार वो ऐसे टीम से बाहर हुए कि आज तक उनको टीम में वापसी करने का मौका नहीं मिल सका। दरअसल, उस समय इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में वह चोटिल हो गए थे और टीम से 6 से 7 महीने तक बाहर थे। जब वह फिट होकर टीम में शामिल होना चाह रहे थे, तो किसी ने उन्हें जवाब तक नहीं दिया।

57

कप्तान कोहली ने भी नहीं दिलाई टीम में जगह
एक इंटव्यू के दौरान मिश्रा जी ने बताया था कि, टीम में एंट्री के लिए उन्होंने विराट कोहली से भी बात की और कहा कि 'मुझे बताए कि आखिर क्या हो रहा है। कोहली ने भी कहा था कि वो बात करेंगे, लेकिन इसके बाद आजतक मुझे कोई कॉल नहीं आया।'

(File Photo)

67

ऐसा रहा अमित मिश्रा का करियर
अमित मिश्रा ने टीम इंडिया के लिए 22 टेस्ट मैचों में 76, 36 वनडे में 64 और 10 T20I मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए है। वहीं, आईपीएल के 152 मैचों में 164 विकेट लेकर वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वो दूसरे गेंदबाज हैं।
 

77

दूसरे नंबर पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स
मुंबई के खिलाफ शानदार जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल पर 6 अंक के साथ दूसरे नंबर पर आ गई हैं। बात दें कि अबतक दिल्ली ने 4 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की है। 

(File Photo)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos