14 साल से एक साथ खेल रहे हैं कोहली-एबी
डिविलियर्स और कोहली का साथ 14 साल पुराना है। दोनों साल 2008 से आरसीबी के लिए आईपीएल खेल रहे हैं। एक तरफ जहां एबी ने आईपीएल के 176 मैच में 5056 रन बनाए हैं। वहीं, कोहली ने 199 मैचों में 6076 रन अपने नाम किए है। हालांकि, उनकी टीम आजतक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है।