विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की बेटी में है ये गजब का संयोग, दोनों की पत्नियां भी हैं बेस्ट फ्रेंड्स

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट में एबी डिविलियर्स (AB DE Villiers) और विराट कोहली (Virat Kohli) की दोस्ती मिसाल मानी जाती है। दोनों लंबे समय से आईपीएल में एक ही फ्रेंजाइजी के लिए साथ खेल रहे हैं। कोहली और एबी के साथ ही दोनों की पत्नियां भी बहुत अच्छी फ्रेंड हैं। हाल ही में एबी डिविलियर्स की पत्नी डेनियल डिविलियर्स (Danielle De Villiers) ने अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों अपने बेटियों को गोद में ली हुई नजर आ रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, दोनों की बेटियों में एक गजब का संयोग भी है। आइए आपको बताते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2021 11:07 AM / Updated: Jun 08 2021, 03:56 PM IST
18
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की बेटी में है ये गजब का संयोग, दोनों की पत्नियां भी हैं बेस्ट फ्रेंड्स

एक जैसे लुक में नजर आईं अनुष्का और डेनियल 
एबी डिविलियर्स की पत्नी डेनियल डिविलियर्स ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा और उनकी बेटी वामिका (Vamika) को देखा जा सकता हैं। अनुष्का और डेनियल अपने बच्चों को मैचिंग बेबी कैरियर ली हुई हैं, जबकि उन दोनों ने अपने चहरे पर मास्क और फेस शील्ड लगाई हुई हैं।

28

अनुष्का के लिए लिखीं ये बात
डेनियल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन किया था, जिसमें एक यूजर ने उनसे पूछा कि 'क्या आप और अनुष्का शर्मा साथ में घूमते हैं?' जिसके जवाब में डेनियल ने ये फोटो शेयर कर लिखा कि 'अनुष्का बहुत ही प्यारी और अच्छी इंसान हैं। हम एक देश में नहीं रहते लेक‍िन अगर हम रहते तो मुझे ये सोचकर अच्छा लगता है।'

38

IPL के दौरान साथ दिखीं खिलाड़ियों की पत्नियां
ऐसा लगता है कि यह तस्वीर तब ली गई थी जब डेनियल और अनुष्का के पति रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए आईपीएल 2021 के दौरान एक साथ खेले थे। दोनों को कई बार अपने पतियों को एक साथ स्टैंड में बैठे चीयर करते भी देखा गया है।

48

हमउम्र हैं एबी और कोहली की बेटी
एबी डिविलियर्स और विराट कोहली की बेटी एक ही एज की है, दोनों में सिर्फ 2 महीने का फर्क है। बता दें कि एबी डिविलियर्स नवंबर 2020 में तीसरी बार पिता बने थे। वहीं, कोहली जनवरी 2021 में पहली बार पिता बने हैं।

58

बेटियों के जन्म में है ये गजब का संयोग
एबी डिविलियर्स और विराट कोहली की बेटी हमउम्र होने के साथ ही एक ही डेट पर बर्थडे शेयर करती हैं। जी हां, वामिका कोहली और येंते डिविलियर्स (Yente de Villiers) का जन्म 11 तारीख को हुआ था। बस दोनों के बर्थ में 2 महीने का फर्क है लेकिन डेट सेम है।

68

कोहली-एबी की दोस्ती
कुछ महीनों पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान बताया था कि उन्‍होंने एबी डीविलियर्स से मदद मांगी थी। दोनों ने फोन पर बात की थी और उनकी मदद से ही कोहली फॉर्म में लौट पाए थे। 

78

मैदान के बाहर भी है खास रिलेशन
विराट कोहली कई बार कह चुके हैं, कि डिविलियर्स उनके सबसे पसंदीदा प्लेयर और दोस्त हैं। खेल के मैदान के बाहर भी वह डिविलियर्स को काफी करीबी मानते हैं। दोनों की दोस्ती जय-वीरू की दोस्ती कहलाई जाती है। 

88

14 साल से एक साथ खेल रहे हैं कोहली-एबी
डिविलियर्स और कोहली का साथ 14 साल पुराना है। दोनों साल 2008 से आरसीबी के लिए आईपीएल खेल रहे हैं। एक तरफ जहां एबी ने आईपीएल के 176 मैच में 5056 रन बनाए हैं। वहीं, कोहली ने 199 मैचों में 6076 रन अपने नाम किए है। हालांकि, उनकी टीम आजतक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos