1 महीने में कम किया प्रेग्नेंसी वेट
महिलाओं को प्रेग्नेंसी को दौरान बढ़े हुए वजन को कम करने में सालों लग जाते हैं, लेकिन नताशा और अनुष्का ने 1 महीने के अंदर ही अपना पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट कम लिया। अनुष्का की ये तस्वीर 7 फरवरी 2021 है, जब उनकी बेटी 1 महीने की भी नहीं हुई थी। वहीं, नताशा ने 24 फरवरी को ये फोटो शेयर की थी। इस तस्वीर में दोनों काफी स्लिम दिख रही हैं।