मां बनने के बाद अनुष्का और नताशा में आया इतना बदलाव, 8 फोटोज में देखें कैसा रहा दोनों के मम्मी बनने का सफर

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने खेल साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। फैंस क्रिकेटर्स की लाइफस्टाइल से लेकर उनके बीवी-बच्चों के बारे में हर अपडेट रखना चाहते हैं और जब बात टीम के 2 स्टार प्लेयर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और विराट कोहली (Virat Kohli) की हो, तो उनकी लाइफ का तो इस समय नया फ्रेज चल रहा है। दोनों ही पिता की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। उनकी बीवियां नताशा स्टेनकोविक और अनुष्का शर्मा भी सब कुछ छोड़कर मां की ड्यूटी निभाने में बिजी हैं। दोनों के मां बनने से लेकर अबतक की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। उन्हीं में से कुछ फोटोज हम आपके लिए लेकर आए है, जिसमें नताशा और अनुष्का एक जैसा पोज देती नजर आ रही हैं। आइए आज आपको दिखाते हैं ये फोटोज और उनकी मां बनने की जर्नी को..

Asianet News Hindi | Published : May 23, 2021 9:43 AM
18
मां बनने के बाद अनुष्का और नताशा में आया इतना बदलाव, 8 फोटोज में देखें कैसा रहा दोनों के मम्मी बनने का सफर

बच्चों के साथ नताशा-अनुष्का
एक तरफ जहां हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा स्टेनिकोविक (Natasa Stankovic) 30 जुलाई 2020 को मां बनी थी, तो वहीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 11 जनवरी 2021 को बेटी को जन्म दिया हैं। अपने-अपने बच्चों के साथ दोनों की ये तस्वीर मां- बच्चे के प्यार को बखूबी दिखाती हैं।

28

प्रेग्नेंसी के दौरान पहनी सेम ड्रेस
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने जिस फोटो के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी, उसमें अनुष्का ने व्हाइट और ब्लैक पोल्का डॉट वाली ड्रेस पहनी हुई थी। कुछ इसी तरह की ड्रेस नताशा ने भी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान पहनी थी।

38

बेबी बंप के साथ फोटो
दोनों ने अलग-अलग समय अपना प्रेग्नेंसी टाइम स्पेंड किया है, लेकिन कई तस्वीरों में नताशा-अनुष्का एक जैसा पोज देती नजर आई हैं। अब इस ही फोटो में देख लीजिए, किस तरह दोनों अपने बेबी बंप को सहलाती नजर आ रही हैं।

48

बच्चों के पहले ऐसी दिखती थीं नताशा-अनुष्का
शादी और बच्चा होने के बाद भी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और नताशा स्टेनकोविक में ज्यादा फर्क नहीं आया है। बच्चा के पहले दोनों इस तरह बिकनी में कहर ढ़ाती नजर आई थीं।

58

1 महीने में कम किया प्रेग्नेंसी वेट
महिलाओं को प्रेग्नेंसी को दौरान बढ़े हुए वजन को कम करने में सालों लग जाते हैं, लेकिन नताशा और अनुष्का ने 1 महीने के अंदर ही अपना पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट कम लिया। अनुष्का की ये तस्वीर 7 फरवरी 2021 है, जब उनकी बेटी 1 महीने की भी नहीं हुई थी। वहीं, नताशा ने 24 फरवरी को ये फोटो शेयर की थी। इस तस्वीर में दोनों काफी स्लिम दिख रही हैं।

68

IPL में इस साल बच्चों संग पहुंची 
इस साल आईपीएल 2021 के 14वें सीजन में विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की वाइफ अपने बच्चों के साथ पहुंची थी। हालांकि वामिका की तस्वीरें शेयर नहीं की गई। जबकि, अगस्त्य इस सीजन छाया रहा। उसकी कई फोटोज शेयर की गई है।

78

दोनों के बच्चों में है इतना फर्क
अनुष्का और नताशा के बच्चों में 5 महीने का फर्क है। एक तरह जहां अगस्त्य (Agastya pandya) अब 10 महीने का होने वाला है, तो वहीं, छोटी सी वामिका (Vamika Kohli) अभी 5 महीने की हुई हैं।

88

ऐसा हैं दोनों का फिल्मी करियर
अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक है। उन्होंने 2008 में शाहरुख खान के साथ फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से डेब्यू किया था। उन्हें आखिरी बार 2018 में शाहरुख खान के साथ ही फिल्म जीरो में देखा गया था। वहीं, नताशा स्टेनकोविक में 2013 में फिल्म सत्याग्रह से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, वह बादशाह के गाने डीजे वाले बाबू से ज्यादा फेमस हुई थीं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos