खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों: एक अलग अंदाज में दिखे Virat-Anushka, कभी पूछा खाना खाया, कभी कर दिया Kiss

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम और आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli ) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की जोड़ी दुनिया की सबसे बेहतरीन जोड़ियों में से एक है। कोई भी मौका हो विराट और अनुष्का कपल गोल्स देने से पीछे नहीं हटते। चाहे मैदान हो या उनका घर हमेशा ही दोनों एक दूसरे का सपोर्ट और प्यार दिखाते हैं। आईपीएल (IPL) के मैदान में जब भी अनुष्का विराट को सपोर्ट करने आई है, तो विराट ने भी कभी उन्हें सरेआम फ्लाइंग किस दे दी, तो कभी खेल के बीच में ही उनसे यह पूछ लिया कि खाना खाया कि नहीं? तो चलिए आज आपको विरुष्का की ऐसी ही फोटोज दिखाते हैं जिसमें वह खुल्लम-खुल्ला एक दूसरे से प्यार करते नजर आए...

Asianet News Hindi | Published : Sep 23, 2021 4:52 AM IST
19
खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों: एक अलग अंदाज में दिखे Virat-Anushka, कभी पूछा खाना खाया, कभी कर दिया Kiss

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी किसी फेरीटेल से कम नहीं है। उनके इसी प्यार को देखते हुए लोग उन्हें प्यार से विरुष्का (Virushka) बुलाते हैं।
(Photo Source- Google)

29

घर हो या मैदान अनुष्का हर जगह अपने पति को सपोर्ट करती और उनका साथ देती नजर आती हैं। विराट भी अनुष्का के इस प्यार को बखूबी समझते हैं और अपना प्यार एक्सप्रेस करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं।
(Photo Source- Google)

39

आईपीएल के दौरान हमेशा अनुष्का अपने पति और उनकी टीम आरसीबी को सपोर्ट करने स्टैंड्स पर बैठी नजर आती हैं। इस दौरान पति-पत्नी के बीच आंखों-आखों में कई सारी बातें हो जाती हैं।
(Photo Source- Google)

49

आईपीएल 2020 के दौरान कोहली और अनुष्का के बीच नजरों में ही बातचीत होती दिखी। अचानक विराट ने इशारे से अनुष्का से उनके खाना खाने के बारे में पूछा। कैमरामैन ने इस मोमेंट को रिकॉर्ड कर लिया। विराट के सवाल करने पर अनुष्का ने शरमा कर उन्हें हां में जवाब भी दिया।
(Photo Source- Google)

59

पिछले साल आईपीएल के बीच में ही विराट कोहली का बर्थडे आया था। इस दौरान अनुष्का-विराट एक साथ डेट पर पहुंचे और काफी रोमांटिक नजर आए। अनुष्का कभी कोहली को किस करती, कभी उनकी बाहों में आंखें बंद कर उस मोमेंट को इंजॉय करती नजर आईं।
(Photo Source- Google)

69

2018 के आईपीएल मैचों के दौरान 'मिसस विराट कोहली' बनने के बाद उन्होंने अपने पति के लिए खुलकर चीयर किया था। एक मैच में अनुष्का अपने पति विराट पर अपना प्यार बरसाने के लिए खड़ी हुई थी और उन्होंने फ्लाइंग किस दी थी।
(Photo Source- Google)

79

शादी से पहले भी कई बार अनुष्का का आईपीएल के दौरान उन्हें फ्लाइंग किस करते देखा गया है। 
(Photo Source- Google)

89

विराट भी अपना प्यार जताने से कभी पीछे नहीं हटते। कई मौकों पर उन्हें भी बैट से अनुष्का को फ्लाइंग किस करते देखा गया है।
(Photo Source- Google)

99

सिर्फ अपनी वाइफ को ही नहीं विराट ने इस साल आईपीएल के पहले चरण में एक मैच के दौरान अपना अर्धशतक पूरा होने के बाद अपनी बेटी वामिका को इसे समर्पित किया था। इस दौरान अपनी बेटी से प्यार का अजहार करते हुए कोहली ने फ्लाइंग किस भी किया। 
(Photo Source- Google)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos