रोहित शार्मा, जो इस समय सिडनी में ही टीम में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहे हैं, उन्होंने इस फोटो पर कमेंट कर चेतेश्वर की चुटकी ली, उन्होंने लिखा - "पुजारा बहुत कठोर।" दरअसल, इस फोटो में पुजारा को एकदम सीधा खड़ा देखा जाता है जबकि अन्य अधिक कैजुअल तरीके से खड़े हुए हैं। इस पर, अश्विन ने जवाब दिया कि " उनके दिमाग में राष्ट्रगान बजा रहा था !!"
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)