जीत के बाद इस तरह ट्रोल हुआ भारतीय टीम का ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा समेत इन साथियों ने ही की टांग खिंचाई

स्पोर्ट्स डेस्क : 29 दिसंबर को मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया ने बेहतरीन वापसी की करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया।  टीम इंडिया की जीत के बाद उसके खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर इस जीत की कुछ शानदार तस्वीरें भी शेयर की। इस दौरान भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला, जिस पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गजब कमेंट किया और वैसा ही कुछ जवाब अश्विन ने भी दिया। दरअसल, इस फोटो में चेतेश्वर पुजारा को देख दोनों ही खिलाड़ी उनकी जमकर खिंचाई करने लगे, जिसे देख फैंस भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए।

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2020 4:03 AM IST
16
जीत के बाद इस तरह ट्रोल हुआ भारतीय टीम का ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा समेत इन साथियों ने ही की टांग खिंचाई

अक्सर हमने देखा है कि भारतीय टीम का हर खिलाड़ी अपने साथियों के साथ बहुत अच्छी बॉडिंग रखता है। पवेलियन से लेकर ड्रेसिंग रूम तक में प्लेयर्स के बीच मस्ती-मजाक सब कुछ देखने को मिलता है। सोशल मीडिया पर भी खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ खूब एंजॉय करते हैं।

26

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर इंडियन प्लेयर्स की कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही है, उन्हीं में से एक ये तस्वीर भी है। 
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

36

दरअसल, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह पुजारा, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे और जसप्रीत बुमराह के साथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के बैकग्राउंड में ऑनर्स बोर्ड के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो में चेतेश्वर पुजारा को देख अन्य खिलाड़ी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

46

रोहित शार्मा, जो इस समय सिडनी में ही टीम में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहे हैं, उन्होंने इस फोटो पर कमेंट कर चेतेश्वर की चुटकी ली, उन्होंने लिखा - "पुजारा बहुत कठोर।" दरअसल, इस फोटो में पुजारा को एकदम सीधा खड़ा देखा जाता है जबकि अन्य अधिक कैजुअल तरीके से खड़े हुए हैं। इस पर, अश्विन ने जवाब दिया कि " उनके दिमाग में राष्ट्रगान बजा रहा था !!"
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

56

टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हजारों फैंस इस फोटो पर लाइक और कमेंट कर चुके हैं।

66

बता दें कि 29 दिसंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शतक बनाया, रविंद्र जडेजा ने एक अर्धशतक और अश्विन ने मैच में कुल पांच विकेट चटकाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर अपनी पकड़ बनाए रखी, इस सीरीज में दूसरी बार उन्होंने स्मिथ को आउट किया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos