इस वजह से कोहली को बॉलिंग करना चाहती हैं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

स्पोर्ट्स डेस्क. विराट कोहली को दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। हर गेंदबाज चाहता है कि वो कोहली को बॉल करे। ऐसे में जब ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर एलिस पेरी से पुछा गया कि आपको दो ऑप्शन दिया जाए। पहला, भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बॉल पर बल्लेबाजी करना और दूसरा विराट कोहली को गेंदबाजी कराना। इसपर उन्होंने कहा कि मैं विराट को गेंदबाजी कराना पसंद करुंगी, ना कि बुमराह की गेंद पर बल्लेबाजी करना।

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2020 4:40 PM IST / Updated: May 06 2020, 04:56 PM IST
17
इस वजह से कोहली को बॉलिंग करना चाहती हैं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

बतादें कि अस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलिस पेरी काफी खतरनाक बैट्समैन मानी जाती हैं। फिर भी उन्होंने बुमराह के गेंद पर बल्लेबाजी करने से मना कर दिया। वही दूसरी ओर यह जानते हुए कि विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में नंबर 1 पर रह चुके हैं और उन्हें दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में गिना जाता है। फिर भी उन्हें ही वे गेंदबाजी करना चाहती हैं। 

27

दरअसल, इन दिनों दुनिया के लगभग सभी देशों में लॉकडाउन है। ऐसे में खिलाड़ी अपने घरों में हैं। यही कारण है कि आज कल खेल जगत के दिग्गज सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं। पेरी ने भी ये बातें अपने इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान ही कही हैं। 

37

पेरी स्पोर्ट्स एंकर रिद्धिमा पाठक के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट कर रही थी। इसी दौरान रिद्धिमा ने उनसे ये सवाल किया। 
 

47

इसके साथ ही रिद्धिमा ने उनसे पुछा कि 2021 वर्ल्ड कप फाइनल में किसी टीम के साथ खेलना पसंद करेंगी, तो उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर भारत के खिलाफ खेलना पसंद करूंगी। बातादें कि 2020 महिला T-20 विश्व कप के फाइनल में पेरी चोटिल हो गई थी इस चक्कर में वे भारत के खिलाफ नहीं खेल पाई थीं।

57

29 वर्षीय पैरी ने अब तक 110 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2 शतक और 27 अर्धशतक के साथ 3017 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 24.23 की औसत से 151 विकेट चटकाए हैं। गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन दे कर 7 विकट है। पैरी ने टी-20 में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 111 मैचों में 1101 रन बनाए हैं और 106 विकेट भी झटके हैं।

67

पेरी क्रिकेट के साथ-साथ फुटबॉल की भी खिलाड़ी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट और फुटबॉल दोनों के विश्व कपो  में खेला है। वे ऐसी करने वाली पहली आस्ट्रेलियाई महिला भी हैं। 
 

77


हाल ही में मुरली विजय ने कहा था कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो पेरी को डिनर पर ले जाना चाहेंगे, इस पर पेरी ने कहा- "उम्मीद करती हूं कि मुरली विजय बिल भरेंगे। अगर ऐसा होता है तो मैं उनसे बहुत प्रभावित हो जाऊंगी।''

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos