Virat vs Rohit: विराट कोहली और रोहित शर्मा के टकराव से परेशान हो चुका है BCCI, कप्तानी के नए विकल्प की तलाश

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टकराव से बीसीसीआई (BCCI) तंग आ चुका है। माना जा रहा है कि कप्तानी को लेकर नए विकल्प पर जल्द ही विचार किया जा सकता है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2021 12:55 PM IST / Updated: Dec 14 2021, 06:30 PM IST
19
Virat vs Rohit: विराट कोहली और रोहित शर्मा के टकराव से परेशान हो चुका है BCCI, कप्तानी के नए विकल्प की तलाश

दुनिया का सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) वैसे तो पूरे देश में क्रिकेट को कंट्रोल करता है लेकिन वर्तमान वह अपने दो खिलाड़ियों को ही 'कंट्रोल' नहीं कर पा रहा है। 

29

यहां बात विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की हो रही है। लंबे समय से इन दोनों के बीच टकराव की खबरें आ रही है। जब तक टकराव इन दोनों के बीच था तब तक बात अलग थी लेकिन अब इस टकराव से टीम, बीसीसीआई और सबसे अधिक क्रिकेट प्रभावित हो रहा है। 

39

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी दिनों में टेस्ट और वनडे सीरीज खेलनी है। लेकिन सीरीज से पहले ही बीसीसीआई के सामने नई समस्या खड़ी हो गई है। टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे और वनडे सीरीज में विराट कोहली नहीं खेलेंगे। 

49

खबर ये भी उड़ रही है कि ये दोनों सीनियर खिलाड़ी एक-दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हैं। इनके इस टकराव के कारण टीम को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इन दोनों के बीच का ये टकराव कहां तक जाएगा कुछ नहीं कहा जा सकता है। 

59

दौरा शुरू होने से एनवक्त पहले बदलना होगा कप्तान 

माना जा रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों के टकराव के कारण ही बीसीसीआई धर्मसंकट की स्थिति में फंस गया है। आलम ये है कि अब साउथ अफ्रीका जैसे महत्वपूर्ण दौरे पर वनडे सीरीज के लिए टीम का नए कप्तान बनाना बोर्ड की मजबूरी बन गया है। रोहित की चोट कब तक ठीक होगी सीधा-सीधा कुछ नहीं कहा जा सकता। विराट को वनडे सीरीज के दौरान ही बेटी का जन्मदिन मनाना है तो वे सीरीज नहीं खेलेंगे। ऐसे में कप्तान का चयन मुश्किल हो गया है। 

69

नए विकल्प की तलाश में बीसीसीआई! 

वैसे खबरें ये भी आ रही है कि बीसीसीआई इन दोनों के टकराव से तंग आ चुका है और कप्तानी को लेकर नए विकल्प पर जल्द ही विचार किया जा सकता है। नए विकल्प के तौर पर केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम सबसे आगे चल रहे हैं। 

79

केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों के ही शानदार खिलाड़ी तो हैं ही इनके पास कप्तानी का अनुभव भी है। राहुल का पलड़ा पंत के मुकाबले थोड़ा ज्यादा मजबूत नजर आता है। राहुल के पास पंत के मुकाबले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का ज्यादा अनुभव है और उनका साथी खिलाड़ियों के साथ व्यवहार भी काफी दोस्ताना है।  

89

राहुल का 'राहुल' कनेक्शन 

वैसे केएल राहुल का पलड़ा इसलिए भी भारी माना जा सकता है कि वे भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का काफी नजदीकी माने जाते हैं। कोच भी राहुल को काफी पसंद करते हैं। केएल राहुल कई बार सार्वजनिक रूप से बोल चुके हैं कि वे राहुल द्रविड़ को अपना आदर्श मानते हैं।

इसके अलावा एक और बड़ी वजह है जो इन दोनों को आपस में जोड़ती है। वो ये है कि ये दोनों ही कर्नाटक से आते हैं। एक राज्य का होने के कारण इन दोनों में गजब का तालमेल भी है। राहुल ने अलग-अलग स्तरों पर केएल की बल्लेबाजी को सुधारने में काफी मदद भी की है। 

99

राहुल के आंकड़े बोलते हैं....

बल्लेबाजी में केएल राहुल का कोई सानी नहीं है। इस साल उन्होंने 62 की प्रभावी औसत से वनडे क्रिकेट में 620 रन बनाए हैं। इस दौरान 12 पारियों में ही उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले। इस साल वनडे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन राहुल ने ही बनाए हैं।  इसके अलावा टी20 हो, वनडे हो या टेस्ट क्रिकेट, राहुल समय और परिस्थिति के अनुसार अपनी बल्लेबाजी में बदलाव करते रहते हैं। इन सभी परिस्थितियों को देखकर कहा जा सकता है कि केएल राहुल भारत के लिए अच्छे फ्यूचर कैप्टन हो सकते हैं।  

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos