World Cup 2011: युवराज की आंखों में आंसू, कांधे पर सवार सचिन, ऐसी थी 28 साल बाद भारत की वर्ल्ड कप जीत

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट (Cricket) की इतिहास का वह दिन कौन भूल सकता है, जब आज से 11 साल पहले 2 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा था और 28 साल बाद वर्ल्ड कप (World Cup 2011) की ट्रॉफी अपने नाम की थी। पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया था, जब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में भारत (India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में परस्त किया था और 130 करोड़ भारतीयों का सपना पूरा किया था। आज भी वर्ल्ड कप की वह यादें हमारे जहन में मौजूद है। तो चलिए आज आपकी उन्हीं यादों को ताजा करवाते हैं और  वर्ल्ड कप 2011 की 8 सबसे स्पेशल तस्वीरें आपको दिखाते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Apr 2, 2022 7:30 AM IST / Updated: Apr 02 2022, 01:25 PM IST
18
World Cup 2011: युवराज की आंखों में आंसू, कांधे पर सवार सचिन, ऐसी थी 28 साल बाद भारत की वर्ल्ड कप जीत

यूसुफ पठान और विराट कोहली के कंधे पर सवार हाथों में भारत का झंडा लिए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की यह तस्वीर कौन भूल सकता है, जब क्रिकेट के भगवान का वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हुआ था।

28

दिन था 2 अप्रैल 2011 और जगह थी मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम। पूरी दुनिया की निगाहें इस मैच पर टिकी थी, जब भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलने उतरी थी।

38

इस मैच में भारत ने सबसे पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 275 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा।

48

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटके जरूर लगे। एक तरफ जहां वीरेंद्र सहवाग बिना खाता खोले दूसरी गेंद पर आउट हो गए। तो वहीं, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी 18 रन बनाए।
 

58

इसके बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और 83 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप निभाई। इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर ने 109 रनों की पार्टनरशिप की। लेकिन जब 97 रन पर गंभीर का विकेट गिरा, तो पूरे स्टेडियम सन्नाटा पसर गया।
 

68

इसके बाद एमएस धोनी ने 79 गेंदों में 91 रन बनाकर टीम को शानदार जीत दिलाई और 28 साल बाद भारत के लिए वर्ल्ड कप लेकर आए। इससे पहले भारत ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में पहला वर्ल्ड कप जीता था।

78

इस मैच में छोटी लेकिन सबसे महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले युवराज सिंह ने 24 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए और धोनी के साथ जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच जीतने के बाद युवराज सिंह की आंखों में आंसू नजर आए और वह फूट-फूट कर रोते दिखें थे।

88
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos