इन 5 मौकों पर कैप्टन कूल धोनी ने खो दिया था आपा, गुस्से में मैदान पर ही देने लगे थे गालियां

स्पोर्ट्स डेस्क। एमएस धोनी को कैप्टन कूल भी कहा जाता है। वे दबाव की किसी भी परिस्थितियों में एकदम शांत रहते हैं। क्योंकि, निर्णय लेना और उसे समझना बहुत जरूरी होता है। लेकिन, खेल के मैदान में कुछ मौके ऐसे भी आए, जब वे खुद का गुस्सा नहीं रोक पाए। आज हम आपको ऐसे ही पांच मौकों के बारे में बताएंगे, जब माही अपना आप खो बैठे थे और गालियां तक देने लगे थे। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 25, 2020 8:40 AM IST
15
इन 5 मौकों पर कैप्टन कूल धोनी ने खो दिया था आपा, गुस्से में मैदान पर ही देने लगे थे गालियां

पिछले वर्ष आईपीएल के 25 वें मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स का सामना कर रही थी। धोनी की टीम को अंतिम तीन गेंदों पर 8 रनों की जरुरत थी। बेन स्टोक्स ने सेंटनर को एक फुल टॉस गेंद डाली, जिसके बाद अंपायर उल्हास गांधे ने इसे नो-बॉल करार दिया, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही अंपायर ने अपना निर्णय वापस ले लिया। धोनी गुस्से में मैदान पर अंपायरों के पास पहुंच गए। स्टोक्स ने इस दौरान शांत कराने की कोशिश की। लेकिन, माही के गुस्से को देखते हुए वह भी दूर हो गए। हालांकि अंतिम गेंद पर सेंटनर के छक्के की बदौलत चेन्नई ने एक रोमांचक जीत दर्ज की थी।

25

भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा है कि उन्हें मिलने वाले विकेट का आधा श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को जाता हैं, क्योंकि वो विकेट के पीछे से उनकी काफी मदद करते हैं और उन्हें निर्देश देते रहते हैं। लेकिन, पिछले एशिया कप में कुलदीप ने धोनी की सलाह मानने से इनकार कर दिया था। इसके बाद धोनी ने गुस्से में आकर "मैं पागल हूं इधर? मैंने 300 वनडे खेले हैं, कहा था...। हालांकि कुछ समय बाद कुलदीप को एक विकेट मिला और धोनी शांत हो गए।

35

आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ सीएसके का मैच चल रहा था। मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को अंतिम दो ओवरों में 39 रनों की जरुरत थी। 19 वें ओवर में दीपक चाहर को गेंदबाजी मिली। लेकिन, उन्होंने शुरुआत में ही लगातार दो नो बॉल डाली। जिसके कारण कोई भी लीगल गेंद हुए बिना ही किंग्स इलेवन पंजाब 8 रन स्कोर कर चुकी थी। इसके बाद धोनी खुद चाहर के पास आए और अपना गुस्सा जाहिर किए थे।

 

45

2019 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान जब भारत को अंतिम दो ओवरों में 16 रनों की जरुरत थी, धोनी के पैरों में खिंचाव आया और वह वहीं लेट गए। युजवेंद्र चहल और खलील अहमद ड्रिंक्स लेकर मैदान पर पहुंचे। लेकिन, खलील अहमद पिच के बीच से ही दौड़ते हुए धोनी के पास पहुंच गए। वह खलील की इस गलती को देख लिए और उन्हें उसी समय फटकार लगा दी।

55

2018 में साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में, धोनी और मनीष पांडे ने शानदार साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को 90/4 की स्थिति से उबरने में मदद की थी। ओवर की पहली गेंद पर मनीष ने सिंगल लिया था,जिसके बाद स्ट्राइक पर धोनी थे। लेकिन,इस दौरान मनीष का ध्यान उनकी तरफ नहीं था, जिसके कारण माही ने गुस्से में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें उनकी तरफ ध्यान देने के लिए कहा था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos