पिछले वर्ष आईपीएल के 25 वें मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स का सामना कर रही थी। धोनी की टीम को अंतिम तीन गेंदों पर 8 रनों की जरुरत थी। बेन स्टोक्स ने सेंटनर को एक फुल टॉस गेंद डाली, जिसके बाद अंपायर उल्हास गांधे ने इसे नो-बॉल करार दिया, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही अंपायर ने अपना निर्णय वापस ले लिया। धोनी गुस्से में मैदान पर अंपायरों के पास पहुंच गए। स्टोक्स ने इस दौरान शांत कराने की कोशिश की। लेकिन, माही के गुस्से को देखते हुए वह भी दूर हो गए। हालांकि अंतिम गेंद पर सेंटनर के छक्के की बदौलत चेन्नई ने एक रोमांचक जीत दर्ज की थी।