चमोली हादसे से पसीजा इस खिलाड़ी का दिल, पीड़ितों को देंगे अपनी पूरी फीस

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने चेन्नई में इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट में एक बार फिर से बल्ले से कमाल किया, वहीं, दूसरी तरफ उत्तराखंड के चमोली (chamoli tragedy) में हुई ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद उन्होंने मदद के लिए हाथ आग बढ़ाया है। ट्वीट कर उन्होंने बताया कि वह उत्तराखंड में लोगों की जान जाने से बहुत दुखी हैं, उन्होंने अपनी मैच फीस बचाव कार्य में देने का फैसला किया है और लोगों से भी अपील की है कि वह भी इस मुश्किल वक्त में पीड़ितों की मदद करें। बता दें कि भारतीय टीम के ये खिलाड़ी उत्तराखंड के रहने वाले हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2021 2:24 AM IST / Updated: Feb 08 2021, 10:06 AM IST

16
चमोली हादसे से पसीजा इस खिलाड़ी का दिल, पीड़ितों को देंगे अपनी पूरी फीस

रविवार को उत्तराखंड एक बार फिर भीषण त्रासदी से जूझ रहा है। रविवार सुबह करीब 10 बजे  चमोली के जोशीमठ में तपोवन इलाके में ग्लेशियर टूट गया। इस हादसे से कई लोगों की जान चली गई, वहीं, अभी भी 100 से ज्यादा लोग लापता हैं।

26

इस आपदा के बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का दिल पसीज गया और उन्होंने आगे बढ़कर उत्तराखंड त्रासदी में पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं हैं।

36

पंत ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी और लिखा कि 'उत्तराखंड में लोगों की जान जाने से गहरा दुख पहुंचा है। मैंने अपनी मैच फीस बचाव कार्य में देने का फैसला किया है और मैं अन्य लोगों से भी अपील करूंगा कि लोगों की मदद के लिए आगे आएं।'

46

ऋषभ पंत के इस फैसले के बाद फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि वह उत्तराखंड में हरिद्वार के ही रहने वाले हैं। उनके घर में उनकी मम्मी-पापा के साथ ही एक बड़ी बहन भी हैं। 

56

वहीं, पंत फिलहाल भारत- इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के लिए चैन्नई में हैं। रविवार को उन्होंने इंडिया की पारी को संभालते हुए 88 गेंदों में 91 रन बनाएं। इस दौरान उन्होंने पांच छक्के और 9 चौके लगाए।

66

बता दें कि इससे पहले उन्होंने ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल टेस्ट मैच में विनिंग पारी खेली थी। उन्होंने 89  रन नाबाद बनाकर टीम इंडिया की जीत में अहम रोल निभाया था। ये सीरीज भारत 2-1 से जीता था।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos