बेहद खूबसूरत है इस खिलाड़ी की वाइफ और बेटी, 10 फोटो में देखें भारतीय टीम की नई 'दीवार' की क्यूट फैमिली

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम में राहुल द्रविड़ के बाद 'द वॉल' की उपाधि लेने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara's Birthday) सोमवार यानी 25 जनवरी को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। ये जन्मदिन उनका और भी ज्यादा खास है, क्योंकि हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ ऐतिहासिक जीत में अपनी बल्लेबाजी से अहम रोल निभाया। उनके बेहतरीन खेल को देखते हुए ही उन्हें भारतीय टीम में  'मिस्टर भरोसेमंद' और 'नई दीवार' के नाम से जाना जाने लगा। टीम में भरोसेमंद होने के साथ-साथ पुजारा पर्सनल लाइफ में भी 'मिस्टर भरोसेमंद' हैं। उनकी एक बहुत ही प्यारी सी बेटी है और उनकी वाइफ पूजा भी बेहद खूबसूरत हैं। आइए आज उनके जन्मदिन पर हम आपको मिलवाते हैं पूजा और पुजारा की क्यूट फैमिली से।

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2021 1:33 PM / Updated: Jan 25 2021, 01:54 PM IST
110
बेहद खूबसूरत है इस खिलाड़ी की वाइफ और बेटी, 10 फोटो में देखें भारतीय टीम की नई 'दीवार' की क्यूट फैमिली

25 जुलाई 1988 को गुजरात को राजकोट में जन्में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भारतीय टीम के एक अहम खिलाड़ी बनते जा रहे हैं। हाल ही में उनकी परफॉर्मेंस ने सभी के दिल और दिमाग में जगह बना ली है।

210

भारत-ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान इंजरी का सामना करने के बाद भी पुजारा ने सिडनी और ब्रिस्बेन में शानदार पारी खेली। सिडनी टेस्ट में पुजारा ने 50 और 77 रन बनाएं, जबकि ब्रिस्बेन के फाइनल टेस्ट मैच में उन्होंने दूसरी पारी में 56 रन बनाकर जीत में अहम योगदान निभाया।

310

मैच के दौरान जब पुजारा चोटिल हुए तो उनकी 2 साल की बेटी ने अनोखे तरीके से उनका इलाज करने की बात कही। उनकी बेटी ने कहा कि, " पापा जब घर आएंगे तो मैं उनको वहां-वहां किस करूंगी, जहां-जहां उनको चोट लगी है। इससे वह ठीक हो जाएंगे।''

410

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट मैच को दौरान कम से कम आधा दर्जन गेंद लगी थी। इसके बाद भी उन्होंने कम से कम पांच घंटे बल्लेबाजी की थी।

510

चेतेश्वर पुजारा के पिता अरविंद पुजारा और उनके चाचा बिपिन पुजारा भी सौराष्ट्र के लिए रणजी खेल चुके हैं। अपने पिता से ही उन्हें क्रिकेट की शुरुआती ट्रेनिंग मिली थी। 2010 में ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।

610

पुजारा की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उनकी शादी को 8 साल होने वाले है। उन्होंने 13 फरवरी 2013 को अपनी दोस्त पूजा पाबरी (Puja Pabari) से शादी की और शादी के बाद से ही उनका करियर ग्राफ तेजी से बढ़ा।

710

अपनी शादी के 2 दिन बाद 15 फरवरी को ही ये खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ जुड़ गए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शामिल हुए। हालांकि पहले मैच वो नहीं खेल पाए थे।

810

चेतेश्वर पुजारा ने अब तक 81 टेस्ट मैचों में 6111 रन बनाए हैं, जिसमें 18 सेंचुरी, तीन डबल सेंचुरी और 28 हाफसेंचुरी शामिल हैं। टेस्ट करियर में पुजारा ने 3 दोहरे शतक बनाए है।

910

साल 2018 में उनके घर नन्हीं परी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने अदिति (Aditi Pujara) रखा। सोशल मीडिया पर पुजारा अक्सर अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

1010

ये है चेतेश्वर पुजारा की क्यूट फैमिली। मैच से फ्री होने के बाद वह हमेशा अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद भी वह अपने परिवार से साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos