कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 हुई महिला क्रिकेट की एंट्री, 8 टीमों के बीच होगा मुकाबाला

स्पोर्ट्स डेस्क : कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (CGF) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एतिहासिक फैसला लिया है। इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं के ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को शामिल किया है। 28 जुलाई 2022 से 8 अगस्त 2022 तक बर्मिंघम में होने वाले खेलों के लिए ये महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। 1998 के कुआलालंपुर में पुरुष खेलों के बाद पहली बार महिला क्रिकेट को इसमें शामिल किया गया है। इस बार कॉमनवेल्थ खेलों में कुल आठ टीमें शामिल होंगी। इसके लिए आईसीसी और कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने 18 नवंबर को क्वालिफिकेशन प्रक्रिया की जानकारी दी। इंग्लैंड के अलावा 1 अप्रैल 2021 तक जो भी टीमें आईसीसी की रैंकिंग में टॉप में होंगी वे इन खेलों में शामिल होंगी।

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2020 3:48 AM IST / Updated: Nov 19 2020, 09:54 AM IST

16
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 हुई महिला क्रिकेट की एंट्री, 8 टीमों के बीच होगा मुकाबाला

महिला क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किए जाने पर सभी देशों की महिला क्रिकेटरों ने खुशी जाहिर की है। ये पहली बार है, जब वुमैन क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में जगह दी गई है। 

26

इस पर भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि कॉमनवेल्थ खेलों में क्रिकेट का शामिल होना सभी खिलाड़ियों और खेल के लिए अच्छी बात है। मुझे उम्मीद है कि इन खेलों को खूब कामयाबी मिलेगी और कई कड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे।

36

बता दें कि इंडियन वुमैन क्रिकेट टीम अभी प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर है। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ही हैं। ऐसे में तीनों टीमों का इन खेलों में शामिल होना लगभग तय है।

46

वहीं, CGF के अध्यक्ष डेम लुईस मार्टिन और ICC के सीईओ मनु साहनी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की संभावनाओं पर जोर दिया। मनु सहानी ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट का होना महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए एक शानदार अवसर होगा। हम पिछले कुछ सालों इस बारे में विचार कर रहे थे। साथ ही महिला क्रिकेट के विकास को तेज करना चाहते हैं।

56

बता दें कि इससे पहले 1998 के कुआलालंपुर में पहली बार पुरुष क्रिकेट को कॉमनवेल्थ खेलों में जगह मिली थी। उस समय शॉन पोलक की कप्तानी वाली दक्षिणी अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर गोल्ड मेडल जीता था। 22 साल बाद ऐसा मौका आया है जब पहली बार महिला क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया है।

66

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए आठ टीमें क्वालीफाई करेंगी।  इंग्लैंड के मेजबान होने के चलते उसकी महिला क्रिकेट टीम को इन खेलों में सीधे एंट्री मिली है, जबकि छह टीमें अपनी आईसीसी टी 20 आई रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई करेंगी। एक जगह क्वालिफायर मुकाबलों के जरिए भरी जाएगी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos