स्पोर्ट्स डेस्क : कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (CGF) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एतिहासिक फैसला लिया है। इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं के ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को शामिल किया है। 28 जुलाई 2022 से 8 अगस्त 2022 तक बर्मिंघम में होने वाले खेलों के लिए ये महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। 1998 के कुआलालंपुर में पुरुष खेलों के बाद पहली बार महिला क्रिकेट को इसमें शामिल किया गया है। इस बार कॉमनवेल्थ खेलों में कुल आठ टीमें शामिल होंगी। इसके लिए आईसीसी और कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने 18 नवंबर को क्वालिफिकेशन प्रक्रिया की जानकारी दी। इंग्लैंड के अलावा 1 अप्रैल 2021 तक जो भी टीमें आईसीसी की रैंकिंग में टॉप में होंगी वे इन खेलों में शामिल होंगी।