वहीं, CGF के अध्यक्ष डेम लुईस मार्टिन और ICC के सीईओ मनु साहनी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की संभावनाओं पर जोर दिया। मनु सहानी ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट का होना महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए एक शानदार अवसर होगा। हम पिछले कुछ सालों इस बारे में विचार कर रहे थे। साथ ही महिला क्रिकेट के विकास को तेज करना चाहते हैं।