शमी की वाइफ हसीन जहां ने डाला ये हॉरर वीडियो, लोगों ने माना बुरा, बोले - नमाज की इज्जत करो

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर लगातार अपनी हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल कर चर्चा में बनी रहती हैं। हसीन जहां ने शमी से तलाक तो नहीं लिया है, लेकिन वह अपने पति से अलग रहती हैं। हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर मैच पिक्सिंग और दूसरी औरतों से नाजायज संबंध रखने का आरोप लगाया था, वहीं उन्होंने शमी के भाई पर रेप करने का आरोप तक लगाया था। अभी हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बोल्ड पिक डाली थी। कुछ समय पहले तो उन्होंने न्यूड पिक तक डाल दी थी। अब हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर एक हॉरर वीडियो डाल दिया है। इसे लेकर फैन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कई फैन्स ने इसका बहुत बुरा माना है और कहा है कि कम से कम नमाज की इज्जत तो करो।

Asianet News Hindi | Published : Jul 11, 2020 8:39 AM IST / Updated: Jul 11 2020, 02:10 PM IST
18
शमी की वाइफ हसीन जहां ने डाला ये हॉरर वीडियो, लोगों ने माना बुरा, बोले - नमाज की इज्जत करो

फैन्स पर ही साधा निशाना
इंस्टाग्राम पर नमाज पढ़ते हुए भूत की तरह की वीडियो शेयर कर के हसीन जहां ने अपने फैन्स पर ही निशाना साधा और लिखा कि तुम लोग बहुत बुरे हो जो ऐसे वीडियो बनाते हो और मुझे यह वीडियो सेंड किया। हसीन जहां ने फैन्स को खरी-खोटी भी सुनाई।

28

फैन्स ने लिए मजे
इसके बाद फैन्स ने उनकी पोस्ट पर एक से एक मजेदार कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा कि ये वीडियो आपने ही शेयर की है। दूसरे यूजर ने लिखा कि आप अपनी क्लास को नुकसान पहुंचा रहे थे। बच्चे की तरह पोस्ट नहीं करें, बड़े हो जाएं। 
 

38

नमाज की रेस्पेक्ट करने को कहा
वीडियो में हसीन जहां ने भूत का रूप बना कर नमाज खुद को नमाज पढ़ता दिखाया है। उनकी इस हरकत से फैन्स काफी नाराज भी हैं। उन्होंने कमेंट किया है कि कम से कम नमाज की इज्जत तो करो।
 

48

हसीन जहां को नहीं पड़ता फर्क
हसीन जहां की बोल्ड पिक्स पर यूजर्स चाहे कितने ही भद्दे कमेंट क्यों न करें, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। वे भी अपने अंदाज में ट्रोलर्स को जवाब देती रहती हैं। ऐसा लगता है कि इसे उन्होंने चर्चा में रहने का जरिया बना लिया है।

58

पहले भी यूजर्स ने किया था ट्रोल
हाल ही में हसीन जहां ने अपनी एक काफी बोल्ड पिक इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस पर भी उनके फैन्स ने काफी मजे लिए थे और लिखा था कि ऐसे चाहे जितने पोस्ट डाल लो, अब शमी भाई तुम्हारे फरेब में आने वाले नहीं हैं। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया था कि औरत का श्रृंगार शौहर होता है। 

68

फिल्मों में रोल के लिए कर चुकी हैं कोशिश
हसीन जहां को ग्लैमर की दुनिया शुरू से ही अट्रैक्ट करती रही है। मॉडलिंग में आने के लिए ही उन्होंने पश्चिम बंगाल के बीरभूम में किराना की दुकान चलाने वाले अपने पहले पति सैफुद्दीन से 2010 में तलाक लिया था। पहली शादी से उन्हें दो बेटियां भी हैं। 

78

मॉडलिग में कर रहीं स्ट्रगल
हसीन जहां फिलहाल कोलकाता में मॉडलिंग की दुनिया में काम पाने के लिए  स्ट्रगल कर रही हैं। लेकिन बढ़ती उम्र की वजह से मॉडलिंग के करियर में सफलता पाना आसान नहीं है। कुछ लोगों का कहना है कि वे फ्रस्ट्रेशन की शिकार हो गई हैं और इसी वजह से ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालती रही हैं। 
 

88

चर्चा में बने रहना है शगल
हसीन जहां को करीब से जानने वालों का कहना है कि चर्चा में बने रहना उनका शगल हो गया है। इसी वजह से वे अपनी तरह-तरह की पिक्स और वीडियो शेयर करती रहती हैं, लेकिन अब फैन्स उनकी इन हरकतों पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos