पहले भी यूजर्स ने किया था ट्रोल
हाल ही में हसीन जहां ने अपनी एक काफी बोल्ड पिक इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस पर भी उनके फैन्स ने काफी मजे लिए थे और लिखा था कि ऐसे चाहे जितने पोस्ट डाल लो, अब शमी भाई तुम्हारे फरेब में आने वाले नहीं हैं। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया था कि औरत का श्रृंगार शौहर होता है।