इमरान खान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इमरान का संबंध सीता व्हाइट से था। सीता ने जून 1992 में बच्ची को जन्म दिया, जिसका नाम ताइरियन है। हालांकि इमरान ने पहले बच्ची को अपना नाम नहीं दिया। सीता की मौत और DNA टेस्ट होने के बाद उन्होंने ताइरियन को अपना लिया।