दानिश के कजिन भी खेलते थे क्रिकेट, गुजरात से खास कनेक्शन; कुछ ऐसा है फैमिली बैक ग्राउंड

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के बैन स्पिनर दानिश कनेरिया ने पाक क्रिकेट बोर्ड की पोल खोलकर कोहराम मचा दिया है। कनेरिया ने बताया कि कैसे उनके हिंदू होने के कारण कुछ खिलाड़ी उनके साथ भेदभाव करते थे। वह उनके साथ खाना नहीं खाते थे। बैन लगने के बाद से कनेरिया अब किसी तरह शोज और बच्चों को क्रिकेट सिखाकर गुजारा कर रहे हैं। सुर्खियों में आने वाले कनेरिया अपने परिवार में अकेले क्रिकेट खिलाड़ी नहीं है उनके कजिन्स भी खेलते हैं, तो हम आपको कनेरिया के फैमिली बैकग्राउंड के बारे में बताने जा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2019 5:11 AM IST
110
दानिश के कजिन भी खेलते थे क्रिकेट, गुजरात से खास कनेक्शन; कुछ ऐसा है फैमिली बैक ग्राउंड
पाकिस्तान क्रिकेट में पॉपुलर रह चुके स्टार क्रिकेटर कनेरिया का जन्म 16 दिसंबर, 1980 को कराची में गुजराती फैमिली में हुआ। मूलत: उनकी फैमिली गुजरात के सूरत से है।
210
वो पाकिस्तान की हिंदू गुजराती कम्युनिटी के हैं। कराची के एक गुजराती बिजनेसमैन कावस मुला की सलाह पर कनेरिया क्रिकेट में आए थे।
310
दानिश ज्वाइंट फैमिली से हैं उनके परिवार में सब एक-साथ मिलकर रहते है। दानिश शादशुदा हैं उनकी पत्नी का नाम धर्मिता है। उनका एक बेटा भी है।
410
क्रिकेटर्स जहां हाई-प्रोफाइल लाइफ जीते हैं वहीं, कनेरिया सिंपल लाइफ जीने को मजबूर हैं।
510
दानिश ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है, वह पूजा-पाठ करते नजर आ ही जाते हैं।
610
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में स्पिनर दानिश अकेले खिलाड़ी नहीं है उनके परिवार से उनके चचेरे-तहेरे भाई भी खेल चुके हैं। पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर अनिल दलपत दानिश के कजिन हैं।
710
अनिल और कनेरिया ही पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने वाले दो हिंदू क्रिकेटर हैं।
810
अस्पताल में बेटे के जन्म के समय पत्नी धर्मिता के साथ दानिश।
910
जून 2016 में इंडिया आए कनेरिया ने शिर्डी सांई बाबा के दर्शन किए थे। यहां भी उनका पहनावा काफी सामान्य था।
1010
वह ताजमहल देखने भारत आ चुके हैं हालांकि यहां उन्हें सेलेब्रिटी वाला कोई ट्रीटमेंट नहीं मिला था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos