क्रिकेट प्लेयर्स और उनकी प्यारी बेटियां, इन 8 फोटोज में देखें कैसी हैं हमारे खिलाड़ियों की लाडली परियां

Published : Sep 26, 2022, 02:09 PM ISTUpdated : Sep 26, 2022, 02:27 PM IST

Cricket Players And Their Daughters. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सिर्फ शानादार प्लेयर्स ही नहीं है बल्कि बहुत अच्छे फैमिली मैन भी हैं। परिवार के साथ अक्सर उनकी बेहतर तस्वीरें सामने आती हैं। हर अवसर पर क्रिकेटर्स और उनके फैमिली मेंबर्स की तस्वीरें सोशल मी़डिया पर धूम मचाती हैं। डॉटर्स डे के अवसर पर भी खिलाड़ियों ने अपनी प्यारी बेटियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो तस्वीरें कम शेयर करते हैं लेकिन उनकी बॉन्डिंग दिखाई देती है। आइए देखते हैं ऐसी ही 8 खास तस्वीरें...

PREV
18
क्रिकेट प्लेयर्स और उनकी प्यारी बेटियां, इन 8 फोटोज में देखें कैसी हैं हमारे खिलाड़ियों की लाडली परियां

कपिल देव और अमिया
भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव अपनी बेटी अमिया से बेहद प्यार करते हैं। कपिल देव और उनकी पत्नी रोमी को 1996 में बेटी पैदा हुई थी। दोनों की बांडिंग देखने लायक होती है।

 

28

सौरभ औ साना
सौरभ गांगुली और उनकी बेटी साना को कई बार विज्ञापनों में भी एक साथ देखा गया है। पूर्व भारतीय कप्तान ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि साना उनके जीवन में भगवान का दिया हुआ सबसे बड़ा गिफ्ट है। 

38

हरभजन और हिनाया
टीम इंडिया में टर्बनेटर के नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी बेटी हिनाया को सबसे बेस्ट पिता-पुत्री की जोड़ी माना जाता है। हरभजन सिंह अपनी लाडली से बेहद प्यार भी करते हैं।

48

सुरेश रैना और ग्रेसिया
पूर्व इंडियन क्रिकेटर सुरेश रैना की बेटी का नाम ग्रेसिया है। रैना और उनकी पत्नी प्रियंका अपनी फूलों सी कोमल बेटी को बेहद प्यार करते हैं। डॉटर्स डे के अवसर पर सुरेश रैना ने बेटी के साथ एक शानदार तस्वीर शेयर की है।

58

महेंद्र सिंह धोनी और जीवा
भारतीय टीम तो दो विश्व कप में जीत दिलाने वाले करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी का नाम जीवा है। वे जीवा से बेहद प्यार करते हैं। यही कारण है कि जीवा अपने पापा के ज्यादातर मैच में दिखाई देती रही हैं।

68

रोहित शर्मा की बेटी समायरा
यह तस्वीर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बेटी सामयरा और टीम इंडिया के विकेट कीपर रिषभ पंत की है। दोनों की बांडिंग खूब है और रिषभ जब भी समायरा से मिलते हैं तो जमकर मस्ती करते हैं। 

78

सारा और सचिन तेंदुलकर
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अब काफी बड़ी हो चुकी हैं लेकिन सचिन का प्यार बचपन की तरह ही बना हुआ है। डॉटर्स डे पर सचिन ने सारा के साथ शानदार फोटो शेयर की।

88

रोहित शर्मा और समायरा
टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा और उनकी बेटी समायरा के बीच खूबसूरत बांडिंग है। रोहित को जब भी मौका मिलता है तो वे अपनी बेटी के साथ टाइम बिताते हैं। रोहित शर्मा की बेटी समायरा अक्सर पापा का खेल देखने भी पहुंचती हैं।

Recommended Stories