बचपन में ही जया के पिता का निधन हो गया था। वह दिल्ली में अपनी मां और भाई सिद्धार्थ के साथ रहती हैं। जया की मां ने ही होर्डिंग डिजाइन का बिजनेस करती हैं। वहीं, उनका भाई मॉडल और एक्टर है, जो बिग बॉस-5 और एमटीवी के फेमस शो स्प्लिट्स विला में भी दिख चुके हैं।
(Photo source- Instagram)