खुली वादियों में इस तरह इठलाती दिखीं मिसेज चहल, फैंस ने बोला- इस चीज में निकलीं पति से आगे

Published : Feb 13, 2021, 02:47 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया (Team India) के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वाइफ धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) उनसे ज्यादा फेमस होती जा रही हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये कहना उनके फैंस का है। दरअसल, धनाश्री ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें एक यूजर ने कमेंट किया कि इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की गिनती में आप युजी भाई को पीछे छोड़ देंगी। बता दें कि चहल की वाइफ अपने डांस वीडियो और अपनी खूबसूरत अदाओं से इंटरनेट पर छाई रहती हैं।

PREV
17
खुली वादियों में इस तरह इठलाती दिखीं मिसेज चहल, फैंस ने बोला- इस चीज में निकलीं पति से आगे

'हवा में उड़ता जाए मेरा लाल दुपट्टा मलमल का' ये गाना तो आपने कई बार सुना होगा। लेकिन अब देखिए हवा में उड़ती चहल की दुल्हनिया धनाश्री वर्मा को।

27

अपनी हर अदाओं से फैंस को दीवाने करने वाली धनाश्री की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उनके खुले बाल और और हंसी देख हर कोई उनका कायल हो रहा है। 

37

एक फैन ने तो ये तक लिख दिया कि 'अब निश्चित रूप से आप इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की गिनती में युजी भाई को पीछे छोड़ देंगी।' बता दें कि धनाश्री के इंस्टाग्राम पर कुल 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। 

47

हालांकि अभी वो अपने पति से फॉलोअर्स की गिनती में पीछे हैं। भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के इंस्टाग्राम पर कुल 5.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

57

धनाश्री के इंस्टाग्राम ही नहीं यूट्यूब पर भी लाखों फैंस हैं। उनके डांस को देखने के लिए फैंस इंतजार करते रहते हैं। धनाश्री भी अपने फैंस को निराश नहीं करती और अपनी फोटोज और डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं।

67

बता दें कि चहल और धनाश्री की शादी को 2 महीने होने वाले है। दोनों ने पिछले साल 22 दिसंबर को दिल्ली में शादी की थी। इस समय दोनों लव बर्ड्स एक साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

77

हाल ही में युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ एक खूबसूरत सी फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

Recommended Stories