स्वैग से पति का चीयर करने पहुंची चहल की वाइफ, इस बात पर फैंस ने लगाई जमकर लताड़

Published : Sep 21, 2021, 11:22 AM ISTUpdated : Sep 21, 2021, 11:23 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: IPL2021 के फेज-2 के दूसरे मुकाबले में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने आसानी से हरा दिया। बेंगलुरू के 92 रनों के लक्ष्य को कोलकाता ने 10 ओवरों में एक विकेट गंवाकर 94 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस मैच में आरसीबी की ओर से केवल युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 1 विकेट लिया था। इस दौरान मैच में उन्हें चीयर करने के लिए उनकी वाइफ और मशहूर डांसर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) भी वहां मौजूद थी। मंगलवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर  मैच के दौरान की अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसपर फैंस उन्हें जमकर लताड़ लगा रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं, उनकी ये तस्वीरें और फैंस का रिएक्शन... (Photo Sorce- Instagram)

PREV
16
स्वैग से पति का चीयर करने पहुंची चहल की वाइफ, इस बात पर फैंस ने लगाई जमकर लताड़

युजवेंद्र चहल की वाइफ धनाश्री वर्मा ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर 3 फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने पति और उनकी टीम को मैच के दौरान चीयर कर रही हैं। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- 'मैदान पर वापस आकर अच्छा लगा, अभी बहुत गर्मी थी लेकिन खिलाड़ियों को बधाई।'

26

इन तस्वीरों में धनाश्री हमेशा की तरह ही बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप पहन रखा है। साथ ही ब्लू जींस पर आइकॉनिक बेल्ट लगाया हुआ है। खुले बालों और आंखों में चश्मा लगाए वह गजब लग रही हैं।

36

हालांकि, इन तस्वीरों को शेयर करने के बाद उन्हें एक बार फिर फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा। एक यूजर ने उनकी फोटो पर लिखा कि, 'तुम पनोती लेकर आई हो चहल के लिए।' वहीं, एक अन्य यूजर ने आरसीबी की हार पर तंज कसा और लिखा कि, 'एटीट्यूड किस बात का 94 पर ऑल आउट हुई आरसीबी...'

46

ये कोई पहली बार नहीं है, जब धनाश्री को ट्रोल किया जा रहा है। इससे पहले भी कई मौकों पर चहल की परफॉर्मेंस को लेकर उन्होंने खूब खरी-खोटी सुनाई जाती है।
 

56

इस मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से एक मात्र विकेट युजवेंद्र चहल ने ही लिया था। उन्होंने 48 रन पर केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट करवाया था।
 

66

हालांकि, IPL2021 के दूसरे चरण के अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) को कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। आरसीबी पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में केवल 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं, केकेआर ने 1 विकेट गंवाकर 10 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। 

Recommended Stories