हालांकि, इन तस्वीरों को शेयर करने के बाद उन्हें एक बार फिर फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा। एक यूजर ने उनकी फोटो पर लिखा कि, 'तुम पनोती लेकर आई हो चहल के लिए।' वहीं, एक अन्य यूजर ने आरसीबी की हार पर तंज कसा और लिखा कि, 'एटीट्यूड किस बात का 94 पर ऑल आउट हुई आरसीबी...'