आखिर आंखें होकर भी अंधे क्यों हुए लोग? क्या इस तस्वीर ने बना दिया सबको अंधा

Published : Mar 30, 2021, 02:42 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आए दिन कोई न कोई खबर या तस्वीर वायरल होती रहती है। लेकिन हाल में इंटरनेट पर वायरल हुई इस तस्वीर को देख लोगों ने ऐसे कमेंट किए जो खूब वायरल हो रहे है। दअससल, यह फोटो ट्विटर पर @ESPNcricinfo ने शेयर की और कैप्शन में लिखा, इस जोड़ी का नाम बताइए। वैसे तो ये तस्वीर देखकर कोई भी पहचान सकता है, कि ये पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर शोएब अख्तर और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के डुप्लीकेट की फोटो है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को ऐसे-ऐसे नाम दिए जा रहे है, जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

PREV
110
आखिर आंखें होकर भी अंधे क्यों हुए लोग?  क्या इस तस्वीर ने बना दिया सबको अंधा

ट्विटर पर इन दिनों कॉपी शोएब अख्तर और सचिन तेंदुलकर की फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसे ESPN के पेज पर शेयर कर लिखा है कि 'इस जोड़ी का नाम बताए, लेकिन सिर्फ गलत जवाब।'

210

इसके बाद इस फोटो पर मीम्स की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने इसको फनी नाम दिए।
 

310

एक यूजर ने लिखा कि ये तो अब्दुल कलाम और राहुल गांधी है।

410

बता दें कि इस फोटो पर 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 500 से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं। 

510

एक फैन ने तो इस फोटो में इन दोनों को सलमान खान और अली असगर ही बता दिया।

610

वहीं, एक फैन ने इन दोनों को विजय राज (कौआ बिरयानी) और राजपाल यादव कहा।

710

अमिताभ बच्चन और गोविंदा कहकर इन्हें बड़े मियां और छोटे मियां बताया गया।

810

इन दोनों की फोटो देख एक फैन ने लिखा कि हल्की आंच में पके हुए सचिन और शोएब।

910

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि अल्ताफ राजा और केआरके। 

1010

इस फोटो पर एक फैन ने लिखा कि दोनों का अमर प्रेम।

Recommended Stories